ब्राम्हणवाडा थडी के जुआं अड्डे पर छापा
चार जुआंरी गिरफ्तार, पांच फरार

* नकद राशि समेत 5.69 लाख रुपए का माल जब्त
* ब्राम्हणवाडा थडी पुलिस की कार्रवाई
अमरावती /दि.3 – ब्राम्हणवाडा थडी पुलिस के दल ने मिली जानकारी के आधार पर कुरणखेड खेत शिवार के जुआं अड्डे पर छापा मारकर चार जुआंरियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पांच अन्य फरार होने में सफल हो गए. इन जुआंरियों के पास से पांच दुपहिया, सात मोबाईल और नकद राशि समेत कुल 5 लाख 69 हजार 430 रुपए का माल जब्त किया गया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कुरणखेड निवासी निलेश अनिल देशमुख (38), वैभव विलास पाथरे (32), घाटलाडकी निवासी मंगेश बबनराव तायवाडे (40) और वणी निवासी अतुल साहेबराव वानखडे (32) है. जबकि फरार आरोपियों के नाम अंकुश पांडे, तमीज खां अयुब खां पठान (44), महेंद्र विष्णु बदुकले, आकाश माहोरे, गौतम श्यामराव गडलिंग है. यह सभी फरार आरोपी घाटलाडकी के रहनेवाले है. ब्राम्हणवाडा थडी के थानेदार प्रशांत जाधव को जानकारी मिली थी कि कुरणखेड खेत शिवार में कुछ लोग 52 पत्तों का जुआं खेल रहे है. इस जानकारी के आधार पर थानेदार प्रशांत जाधव, उपनिरीक्षक विठाराम दहीकर, हेड कांस्टेबल अमोल राउत, राजू मरसकोल्हे, राजेश तायडे, जवान हेमंत येरखडे, नितेश मनवर के दल ने छापा मारकर चार जुआंरियोंं को दबोच लिया. जबकि पांच फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से 2430 रुपए नकद पांच दुपहिया, 7 मोबाईल समेत कुल 5 लाख 69 हजार 430 रुपए का माल जब्त कर लिया. मामले की जांच ब्राम्हणवाडा थडी पुलिस आगे कर रही है.





