खेत में चल रहे जुआं अड्डे पर छापा, 16 जुआरी कब्जे में
नकद 2.42 लाख रुपए सहित 20.53 लाख रुपए का माल जब्त

* मोर्शी थाना क्षेत्र में ग्रामीण अपराध शाखा के दल की कार्रवाई
अमरावती/दि. 25- ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने पेट्रोलिंग के दौरान मोर्शी थाना क्षेत्र में प्रशांत वाघमारे के खेत में चल रहे जुआं अड्डे पर छापा मारकर 16 लोगों को कब्जे में लेकर उनके पास से 2 लाख 42 हजार 650 रुपए नकद , 17 मोबाईल, दो दुपहिया, एक कार समेत कुल 20 लाख 53 हजार 350 रुपए का माल जब्त कर लिया. इस प्रकरण में एक आरोपी फरार बताया जाता है. सभी आरोपी वरूड और हिवसरखेड के रहनेवाले है.
जुआं अड्डे पर मारे गए छापे में गिरफ्तार आरोपियों के नाम हिवरखेड निवासी प्रशांत सुभाष वाघमारे (40), प्रफुल्ल प्रकाश दारोकार (32), रिंगरोड वरूड निवासी किशोर मोतीराम भगत (52) जितेंद्र बालासाहेब सदाफले(42), अमोल रामदास वाघमारे (40), शहीद खां छोटे खां (55), जितेंद्र प्रकाश डेहनकर (36), टेभुरखेड निवासी विलास सुभाष मालवे (42), हिवरखेड निवासी अंकुश राजेेंद्र दारोकार (33), शेख सलीम शेख इस्माईल (42), मंगेश प्रल्हाद सदाफले (40), आशीष जानराव कोरडे (47), वरूड निवासी धनराज केदारनाथ टिकसे (48), धर्मेद्र एकनाथ गोंडाने (49), हिवरखेड निवासी सौरभ प्रल्हाद गहुकर (34),महादेव सिताराम पानसे (45) है. जबकि फरार आरोपी का नाम ऋषिकेश वैराले है. बताया जाता है कि अवैध धंदे वालों पर कार्रवाई करने के लिए ग्रामीण अपराध शाखा को जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंंद ने सूचना दी थी. इसके मुताबिक 24 अगस्त को निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सागर हटवार, एएसआय बलवंत दाभने, रविंद्र बावणे, पंकज फाटे और प्रशिक वानखडे का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि मोर्शी थाना क्षेत्र में प्रशांत वाघवारे के खेत के घर में जुआं चल रहा है. एलसीबी के दल ने वहां छापा मारकर 16 लोगों को कब्जे में ले लिया और उनके पास से नकद 2 लाख 42 हजार 650 रुपए , 700 रुपए का जुआं साहित्य, 1 लाख 70 हजार रुपए मूल्य के 17 मोबाईल, 1 लाख 40 हजार रूपए मूल्य की दो दुपहिया, 15 लाख रुपए मूल्य की कार समेत कुल 20 लाख 53 हजार 350 रुपए का माल जब्त किया.





