अवैध गैस रिफलिंग अड्डे पर छापा
58 घरेलू गैस सिलेंडर व तीन रिफलिंग मशीन समेत लाखों का माल जब्त

* नांदगांव पेठ पुलिस की कार्रवाई
नांदगांव पेठ / दि. 13 – नांदगांव पेठ पुलिस के दल ने मिली जानकारी के आधार पर शासकीय कॉलोनी में छापा मारकर अवैध गैस रिफलिंग का पर्दाफाश करते हुए 58 घरेलू गैस सिलेंडर, 3 रिफलिंग मशीन और दो बडे वजन कांटे सहित कुल 4 लाख रूपए का माल जब्त कर साबीर लष्कर हाशीम लष्कर (40) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिला आपूर्ति अधिकारी के दल के साथ संयुक्त रूप से की.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ के थानेदार दिनेश दहातोंडे को जानकारी मिली थी कि शासकीय कॉलोनी में साबीर लष्कर अपने घर में ही अवैध रूप से गैस रिफलिंग का काम करता है और उसके पास घरेलू एलपीजी सिलेंडर का जखीरा भारी मात्रा में है. यह जानकारी मिलने के बाद थानेदार दहातोंडे ने जिला आपूर्ति अधिकारी को सूचित कर शासकीय कॉलोनी में शुक्रवार अपरान्ह 4 बजे के दौरान छापा मार कर वहां से 58 गैस सिलेंडर, 3 रिफलिंग मशीन और 2 वजन कांटे समेत 4 लाख रूपए का माल जब्त कर आरोपी साबीर लष्कर को गिरफ्तार कर लिया है. नागरिकों की बस्ती में अवैध रूप से चल रहे इस गैस रिफलिंग व्यवसाय का पर्दाफाश होने से खलबली मच गई है. जांच में यह भी पता चला है कि साबीर लष्कर या गौरख धंधा पिछले काफी समय से कर रहा था. सिलेंडर का अवैध भंडार और मशीनों के जरिए की जा रही रिफलिंग के चलते कोई बडा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था. नांदगांव पेठ पुलिस ने जिला आपूर्ति अधिकारी की उपस्थिति में घटनास्थल का पंचनामा कर पूरा माल जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन में थानेदार दिेनेश दहातोंडे, उपनिरीक्षक नवलकर, जवान राउत, नीलेश सावीकार, राजा सैयद, राजीक खान और वैभव तिखिले के दल ने की. कार्रवाई के समय घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.





