अकोला में अवैध साहूकारी पर छापा
तलाशी में कई कोरे चेक व दस्तावेज भी जब्त

अकोला/दि.21 – अवैध साहूकारी के मामले को लेकर मिली शिकायत के आधार पर सहकारी संस्था जिला उपनिबंधक कार्यालय के पथक ने एक निजी साहूकार के घर पर छापा मारते हुए तलाशी ली. जहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेजों सहित कुछ कोरे धनादेश जब्त किए गए. जिसके बाद गोरखनाथ नत्थुजी वानखडे (पंचशील नगर, कृषि नगर के पास) के खिलाफ महाराष्ट्र साहूकारी नियमन अधिनियम 2024 की धारा 16 के तहत कार्रवाई व जांच करनी शुरु की गई.
जिला उपनिबंधक डॉ. प्रवीण लोखंडे के मार्गदर्शन में उपनिबंधक रोहिणी विटनकर के पथक द्वारा मारे गए इस छापे में गोरखनाथ वानखडे के घर से इसार पावती, इमला इसार पावती, भरणा व ताबा पावती, भाडेपट्टा करारनामा, इमला विक्री व ताबा पावती, स्थावर खरीदी करारनामा, स्थावर खरीदी खत, नोंद वही, चिठ्ठी व उसनवार पावती सहित 8 कोरे धनादेश जैसे कई दस्तावेज जब्त किए गए. छापे की यह कार्रवाई कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच पंचों के समक्ष की गई है.
बता दें कि, अकोला जिले में अनुज्ञप्तिधारक साहूकारों की संख्या 199 है. जिसमें अकोला के 113, बार्शीटाकली के 12, पातूर के 7, बालापुर के 28, तेल्हारा के 5, अकोट के 16 व मुर्तिजापुर के 28 साहूकारों का समावेश है. वहीं अवैध साहूकारी के संबंधी 62 मामलों में अब तक फौजदारी मामले दर्ज किए गए है. ऐसे सभी मामलों की कडाई के साथ जांच-पडताल की जा रही है.





