ऑनलाइन चक्की जुए पर छापा, 11 गिरफ्तार
बडनेरा के छत्री चौक में शुरू था गोरखधंधा

* 1.28 लाख का माल जब्त
अमरावती /दि.28 – बडनेरा पुलिस ने बडनेरा शहर के नई बस्ती क्षेत्र में एक अवैध ऑनलाइन जुआ अड्डे पर छापा मार 11 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके पर छापा मारकर भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कुल 1,28,650 रुपये का माल जब्त किया. यह कार्रवाई 25 जुलाई की शाम को बडनेरा पुलिस स्टेशन के पीआईएस सुभाष सोनटक्के के नेतृत्व में की गई. नई बस्ती छत्री चौक स्थित एक स्कूल के पास जुआ अड्डा चल रहा होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम के साथ परिसर में छापा मारा था.
इस दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कार्तिक रमेश पाठकवंशी (25, हरिहर पेठ, बडनेरा), अभिषेक सुरेश मोटकोंडी (28, जयसंपन्न चौक, बडनेरा), भारत विठ्ठल गवई (49, जयसंपन्न चौक, बडनेरा), नवीन राजू यादव (31, मगनलाल स्कूल के पास, बडनेरा), अश्विन गणेश कुलकर्णी (26, राम नगर, वलगांव), शेख फारुख शेख सलीम (35, बिस्मिल्ला नगर, अमरावती), ऋतेश राजेंद्र बोबडे (25, आशियाना, पुरानी बस्ती, बडनेरा), चेतन डिगांबर बोंगडे (38, पुराना शहर, अकोला), सौम्य पंजाबराव निशाने (42, बुधवारा, अमरावती), उमेश मेघराम (19, मिल्लत नगर, बडनेरा), सुनील नत्थुजी देशमुख (34, राजे नगर, बडनेरा) शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से नाइन प्लस एंड्रॉइड टीवी, की-बोर्ड, माउस, एंड्रॉइड गेम बॉक्स, एक बुक, एक पेन, कैलकुलेटर, मॉप पे स्कैनर, 83 हजार रुपये के 7 मोबाइल फोन, 22 हजार 595 रुपये नकद सहित कुल 1,28,650 रुपये का माल जब्त कर, खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा जुआ खेलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक साधनों का उपयोग कर ऑनलाइन चक्की जुए का आयोजन किया गया था. अनेक दिनों से इस जुए के चलने की संभावना को चलते पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से परिसर में जुए के अड्डे चलाने वालों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आगे इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहने की जानकारी दी है.





