वरली के अड्डे पर छापा, चार गिरफ्तार

चांदूर रेलवे/दि.12 – चांदूर रेलवे केे पीएसआई नंदलाल लिंगोट के नेतृत्ववाले दल ने गुरूवार 11 सितंबर को शहर के वरली मटका अड्डे पर छापा मारकर चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम चंदन उर्फ बल्ला सुरेश मारोटे (40), महेश सुदाम चांदेकर (35) , हिम्मत श्रीराम डोनेकर (55) और महेश बाबुराव वानखडे (57) है.
गुरूवार को चांदूर रेलवे पुलिस दल प्रतिबंधक कार्रवाई के लिए गश्त पर था तब मारवाडी लाईन में चंदन मारोटे के घर के सामने कुछ लोग पैसे लेकर वरली मटके के आंकडे लिखी हुई चिट्ठीयां देकर हार-जीत का जुआं खेलते दिखाई दिए. पुलिस ने छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6100 रुपए का माल जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button