सक्करसाथ और सराफा में मारे छापे, दो गोदाम सील

लाखो रूपए का प्लास्टिक का माल जब्त

*मनपा अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक की कार्रवाई
अमरावती /दि.17 – मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने गुरूवार रात 10 बजे अचानक सक्करसाथ और सराफा में छापेमारी कर लाखो रूपए के प्लास्टिक का माल जब्त किया है. शिल्पा नाईक की इस दबंग कार्रवाई से व्यापारियों में हलचल मची हुई हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिल्पा नाईक को सराफा और सक्करसाथ के बजाज एवं शर्मा नामक व्यापारी के यहां अवैध रूप से प्लास्टिक का इस्तेंमाल किए जाने की गुप्त खबर मिली. जिसमें गुप्त खबर के अनुसार गुरूवार रात 10 बजे शिल्पा नाईक ने अपने दलबल के साथ अचानक छापामार कार्रवाई कर दी और दोनों गोदामोें को सील कर लाखो रूपए का प्लास्टिक का माल जप्त किया.
इस कार्यवाई में चितलांगे, नॉव्हेलटी, पांडे शर्मा नामक व्यापारी का माल जप्त किया गया. इसके अलावा आठ होलसेलर माल कि जांच पडताल भी कि गई. शिल्पा नाईक के मार्गदर्शन में की गई. इस कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त अविनाश रघटाटे, स्वच्छ भारत मिशन की शहर समन्वयक श्वेता बोके, अतिक्रमण प्रमुख योगेश कोल्हेे सहित अन्य कर्मचारियो का भी समावेश रहां.

* दो ट्रक माल किया जप्त
मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने प्लास्टिक विरोधी अभियांन अंतर्गत सक्करसाथ और सराफा इलाके में छापामार कार्रवाई कर करीब दो ट्रक माल जप्त किया. जिसमें प्लास्टिक के ग्लास व अन्य प्लास्टिक के सामान का सामावेश था.
* महिला कर्मचारी ने जान जोखिम में डालकर तैयार की रिपोर्ट
यह कार्रवाई शाम 6 बजे से रात 10.30 बजे तक जारी रही. बताया जाता हैं कि. आठ दिन पहले ही इसकी गुप्त खबर अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक को मिली थी. जहां मनपा के र्स्वास्थ्य विभाग से जुडी एक महिला कर्मचारी ने बडी ही सूझभूझ के साथ घटनास्थल पहुंचकर संपूर्ण मामले की बारिकी से जांच पडताल की और संपूर्ण रिपोर्ट मनपा आयुक्त व अतिरिक्त आयुक्त सौपी. यह भी बताया गया है. उस महिल कर्मचारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर बिना डरे संपूर्ण घटनाक्रम का विडियो भी निकालकर अतिरिक्त आयुक्त को सौंप दिया उस महिला कर्मचारी की इस साहस भरी कार्रवाई की मनपा में प्रशंसा की जा रहीे हैं.
*कार्रवाई के दौरान दबाव लाने का प्रयास
बताया जाता है कि इस कार्रवाई के बाद कुछ राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओ ने कार्रवाई में शामिल अधिकारी- कर्मचारी पर दबाव लाने का प्रयास किया. किंतुं मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा और अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक बगैर दबाव में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

Back to top button