सड़ी सुपारी के शक में 10 व्यापारियों के गोदामों पर छापे
डीआरआई के बाद एफडीए की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ रुपये से अधिक की सुपारी जब्त

नागपुर/दि.22 – इंडोनेशिया से आयातित सुपारी के नियमों के उल्लंघन और खराब गुणवत्ता की आशंका को लेकर नागपुर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है. पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और आयकर विभाग द्वारा जांच के बाद अब राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग ने शहर के विभिन्न इलाकों में 10 सुपारी व्यापारियों के गोदामों पर छापे मारते हुए करीब 4 करोड़ रुपये से अधिक की सुपारी जब्त की है. इस कार्रवाई से मध्य भारत के सुपारी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
सूत्रों के अनुसार, डीआरआई ने कुछ दिन पहले इंडोनेशिया से आयातित सुपारी को नियमों के विपरीत तरीके से नागपुर लाए जाने के संदेह में कार्रवाई शुरू की थी. जांच के दौरान आयात प्रक्रिया में कर चोरी, फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल और अंडर-वैल्यूएशन जैसी अनियमितताओं की पड़ताल की गई. इसके बाद आयकर विभाग ने भी बेहिसाबी लेन-देन और कर चोरी के शक में संबंधित व्यापारियों की जांच की. अब इसी कड़ी में एफडीए ने खाद्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से छापेमारी अभियान शुरू किया है.
एफडीए सूत्रों के अनुसार, इंडोनेशिया से सुपारी तमिलनाडु के एक बंदरगाह के माध्यम से भारत लाई जाती है और वहां से नागपुर भेजी जाती है. हालिया खेप में बड़ी मात्रा में सड़ी हुई सुपारी नागपुर पहुंचने की सूचना एफडीए मुख्यालय को मिली थी. इसके बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों से तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नागपुर भेजा गया.
कोल्ड स्टोरेज और गोदामों पर बड़ी जब्ती
19 जनवरी को एफडीए की टीम ने नागपुर के कळमना क्षेत्र स्थित फार्मिका कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा. यहां एस.एच. ट्रेडर्स की 27,928 किलो सुपारी (कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये) और श्रीजी इंटरप्राइजेज, सूरत की 26,748 किलो सुपारी (कीमत लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपये) जब्त की गई. 20 जनवरी को राज गृह उद्योग से लगभग 75 लाख रुपये मूल्य की सुपारी जब्त की गई. वहीं 21 जनवरी को कोल्ड चेन एंड लॉजिस्टिक्स, सी.एम. कोल्ड स्टोरेज समेत अन्य स्थानों पर 7 से 8 व्यापारियों के गोदामों पर छापे मारे गए, जहां सवा से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का माल जब्त किया गया. एफडीए की टीम देर रात तक सुपारी, सुगंधित सुपारी और अन्य संबंधित माल की गिनती और सीलिंग की प्रक्रिया में जुटी रही, जिससे अंतिम आंकड़ा सामने नहीं आ सका. अधिकारियों के अनुसार यह अभियान आने वाले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.
एफडीए का बयान
एफडीए के सह आयुक्त (नागपुर विभाग) के. आर. जयपुरकर ने बताया कि, मुंबई और नागपुर कार्यालयों को सड़ी सुपारी के संबंध में विश्वसनीय सूचना मिली थी. इसके आधार पर पिछले तीन दिनों में नागपुर के विभिन्न इलाकों में कई व्यापारियों के गोदामों पर छापे मारे गए हैं और करोड़ों रुपये की सुपारी जब्त की गई है. नमूने प्रयोगशाला भेजे जाएंगे. जांच में यदि सुपारी निम्न गुणवत्ता की या मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नागपुर भेजा गया है.