वेटींग टिकट कम करने ट्रेनों मेें डेढ लाख नई सीटें जोडेगा रेल्वे

मार्च तक जुडेंगी 50 अमृत भारत ट्रेन

नई दिल्ली/दि.19 – ट्रेनों में वेटिंग टिकट खत्म करने के लिए रेलवे चालू वित्त वर्ष में रोज करीब डेढ़ लाख अतिरिक्त सीट/बर्थ मुहैया करवाने पर काम कर रहा है. रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि अगले दो वित्त वर्षों के दौरान अमृत भारत श्रृंखला की 100 ट्रेनें परिचालन में आने की संभावना है. इससे यात्रियों को सुविधा होगी.
अधिकारियों के अनुसार इस श्रृंखला की करीब 50 ट्रेनें मार्च 2026 तक सिस्टम से जुड़ जाएंगी. इस प्रक्रिया से सालभर में करीब 13 करोड़ अतिरिक्त सीटें होंगी. अगले दी साल में हर महीने एक करोड़ से अधिक अतिरिक्त सीटें सिस्टम से जुड़ने पर वेटिंग टिकट की संख्या घटेंगी. अतिरिक्त ट्रेन के लिए ट्रैक क्षमता भी बढ़ाएंगे. पटरियों की मरम्मत के दौरान 3 से 5 घंटे ट्रेनें रोकनी पड़ती हैं. इसलिए तीसरी लाइन बिछाई जा रही है, ताकि मरम्मत के दौरान ट्रेनें निकाली जा सकें.

* भीड़ वाले रूट पर सीटें बदलने की तैयारी
भीड़ वाले गंतव्यों की ओर पड़ने वाले स्टेशनों के यात्रियों का पैटर्न भी देखा जा रहा है. यात्री 500 किलोमीटर तक यात्रा कर रहे हैं तो वहां स्लीपर की जगह सिटिंग अरेंजमेंट की ट्रेन चला सकते हैं. ऐसे बदलावों पर भी काम जारी है.

Back to top button