बरसों रे बरसों मेघा ….
किसान और सभी कर रहे प्रार्थना

* बारिश न होने से सभी चिंतिंत
* शीघ्र बरसेगी आसमान से कृपा !
अमरावती/ दि. 22-8-10 दिनों से नदारद बारिश के कारण न केवल कृषक वर्ग अपितु व्यापारी, प्रोफेशनल्स सभी चिंतित हो गये हैं. किसानों को डर सता रहा है कि इस बार भी दोबारा बुआई की नौबत न आए. वहीं मार्केट में सब्जी तथा फूलों के दाम बेतहाशा बढ गये हैं. खाद्य तेलों में भी प्रति किलो 4-6 रूपए की तेजी बताई जा रही है. शीघ्र बारिश न होने पर संकट बढने की आशंका खेती किसानी के जानकारों ने व्यक्त की.
* साफ दिख रहा बारिश का घाटा
बारिश के प्रशासन द्बारा जारी अब तक के आंकडों से साफ नजर आ रहा है कि इस बार 47 प्रतिशत मेघ कम बरसे हैं. जिससे सभी का चिंतित होना लाजमी है. हालांकि मौसम विभाग ने आज से कुछ दिनों तक बारिश की झडी का अंदाजा अमरावती और पश्चिम विदर्भ के लिए जारी किया है. आज समाचार लिखे जाने तक कई भागों में मध्यम से तेज वर्षा शुरू हो गई थी. हिंगोली और बुलढाणा जिले में नदिया उफान पर आने का भी समाचार है.
इस बीच प्रशासन के अमरावती जिले के आंकडों पर गौर करें तो वरूड, दर्यापुर, अंजनगांव, चांदुर बाजार तहसीलों में औसत से अधिक सरप्लस बरसात दर्ज की गई है. वरूड में 142, दर्यापुर में 108, अंजनगांव में 113, चांदुर बाजार में 115 मिमी बारिश जुलाई माह में दर्ज की गई है. जिससे इन भागों में अभी तो खेती किसानी ठीक ठाक रहने की संभावना बताई गई. मौसम विज्ञानी प्रा. डॉ. अनिल बंड ने अनुमान जताया कि अगले 27 तारीख तक जिले म बारिश का जोर अच्छा रहेगा. सोयाबीन, तुअर, कपास, मूंग की फसलों हेतु बारिश ठीक है. तहसील बारिश प्रतिशत
धारणी 75.9 45 %
चिखलदरा 166.5 86%
अमरावती 102.22 60%
भातकुली 63.9 47%
नांदगांव खंडे. 84.2 56%
चांदुर रेलवे 97.9 68%
तिवसा 92.7 74%
मोर्शी 109 73%ृ
वरूड 142 106%
दर्यापुर 108 99.8 %
अंजनगांव 113 105.4%
चांदुर बाजार 115 103 %
अचलपुर 105 70%
धामणगांव 104.7 53%





