कल और परसों गरज चमक के साथ बारिश
प्रा. बंड का अंदाज

अमरावती/ दि. 16– अमरावती और पश्चिम विदर्भ के कई भागों में 17 जुलाई को गरज चमक के साथ बरसात होने की संभावना शिवाजी कृषि महाविद्यालय के प्रा. डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त की. उन्होंने बताया कि अमरावती में विशेषकर कल 17 जुलाई को कई जगहों पर भारी बरसात हो सकती है. 18,19 और 20 जुलाई को विदर्भ में कुछ स्थानों पर हलकी फुलकी बरसात हो सकती है. प्रा. बंड की माने तो 22 और 23 जुलाई को भी काफी स्थानों पर बरसात की संभावना बनी रहेगी.





