महाराष्ट्र में हर ओर बारिश का कहर

वर्षाजनिक हादसों में 8 की मौत, 10 घायल

* कई स्थानों पर बादल फटने व अतिवृष्टि वाले हालात
* खेती-किसानी का हर ओर जबरदस्त नुकसान, फसले बर्बाद
* राज्य में गीला अकाल घोषित करने की जोर पकड रही मांग
* सीएम फडणवीस ने की हालात की समीक्षा, राहत पैकेज घोषित
मुंबई/दि.23 – इस समय राज्य के विभिन्न इलाको में बादल फटने जैसी भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते अधिकांश इलाको में बाढसद़ृष्य हालात बन गए है और लाखों हेक्टेअर कृषि क्षेत्र में खडी फसलें बर्बाद होने के चलते खेती-किसानी का जबरदस्त नुकसान हुआ है. साथ ही साथ बाढ व बारिश के चलते घटित हादसों की वजह से राज्य के अलग-अलग इलाको में 8 लोगों की मौत हुई है तथा 10 लोग घायल हुए है. जिसके चलते राज्य में गीला अकाल घोषित किए जाने की मांग जोर पकड रही है. वहीं आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मौजूदा हालात की समीक्षा करते हुए वर्षाजनिक हादसों एवं प्राकृतिक आपदा के प्रभावितों को सहायता देने हेतु राहत पैकेज दिए जाने की घोषणा की.
बता दें कि, इस समय राज्य के मराठवाडा परिसर सहित पश्चिम महाराष्ट्र के सोलापुर परिसर में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते संबंधित क्षेत्रों के तमाम नदी-नालों में जबरदस्त बाढ आई हुई है. साथ ही हर ओर जलजमाव वाली स्थिति रहने के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त हुआ है. साथ ही खेत-खलिहानों में बाढ व बारिश का पानी घुस जाने की वजह से खेतों में खडी फसले लगभग बर्बाद हो गई है. साथ ही कई नदी-नालों के बिल्कुल किनारे स्थित खेतों की उपजाऊ मिट्टी बाढ के पानी में बह गई है.
उल्लेखनीय है कि, इस समय जहां एक ओर राज्य में 9 दिवसीय नवरात्रौत्सव का पर्व चल रहा है, वहीं लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने इस पर्व के उत्साह एवं तैयारियों पर पानी फेरने का काम किया है. साथ ही सततधार हो रही बारिश के चलते हुए नुकसान की वजह से किसानों सहित आम नागरिकों में चिंता का वातावरण देखा जा रहा है. वहीं इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के बीड, छत्रपति संभाजी नगर, अहमद नगर, नाशिक व जलगांव जिलो में मूसलाधार से लेकर अति मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं राज्य के शेष 31 जिलों में हलके व मध्यम स्तर की बारिश होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
* मुंबई व कोंकण में जोरदार बारिश
आज सुबह से मुंबई में लगातार मौसम बदरीला बना हुआ है. जिसके चलते मुंबई सहित कोंकण के तटीय क्षेत्रों विशेषकर रायगड, रत्नागिरी, पालघर व सिंधुदुर्ग जिलो में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है.
* विदर्भ एवं पश्चिम महाराष्ट्र की स्थिति
विदर्भ में अमरावती सहित बुलढाणा, चंद्रपुर, गढचिरोली, वर्धा, वाशिम व यवतमाल जिलो में बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा जताया गया है. वहीं पश्चिम महाराष्ट्र में पुणे, सातारा, सांगली व कोल्हापुर जिलो हेतु जोरदार बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर महाराष्ट्र में नाशिक, अहिल्यानगर, धुलिया व नंदुरबार तथा खानदेश के जलगांव में बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया गया है.
* जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु
इस समय हो रही बारिश औसत की तुलना में 102 फीसद है. जिसके चलते कई क्षेत्रों में बाढसद़ृष्य हालात बन गए है और लोगबाग जगह-जगह पर बाढ में फंसे हुए है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कई स्थानों पर आपदा प्रबंधन विभाग सहित एनडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया है. जिसके तहत बीड एवं धाराशीव में हेलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 27 लोगों को बाढ से बाहर निकाला गया. साथ ही 200 लोगों को अलग-अलग सुरक्षित स्थानों पर स्थलांतरित किया गया. इसके अलावा आपदा व्यवस्थापन मंत्री भी मौके पर पहुंच चुके है. जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अतिरिक्त हेलिकॉप्टरों की मांग की है. जिसके जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा कि, वे खुद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अतिरिक्त हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक प्रयास कर रहे है. साथ ही साथ सीएम फडणवीस ने अपने सभी मंत्रियों को बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए कहा है.
* राज्य के लिए अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण
इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के लगभग सभी जिलो में जबरदस्त बारिश होने का अंदेशा जताते हुए कहा कि, अगले 24 घंटे राज्य के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. इन 24 घंटों के दौरान जहां 5 से 6 जिलो में मूसलाधार व अति मूसलाधार बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं शेष 31 जिलो में बिजली की तेज गडगडाहट के साथ हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
* शरद पवार ने व्यक्त की चिंता
इसी बीच राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने राज्य के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि, उन्होंने भले ही अकालवाला समय देखा है, लेकिन इस तरह की अतिवृष्टि और गीले अकाल वाली स्थिति को वे पहली बार देख रहे है. राकांपा नेता शरद पवार के मुताबिक विगत कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जहां एक ओर राज्य के कई इलाको में आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त हुआ है, वहीं खेत-खलिहानों में बाढ व बारिश का पानी घुस जाने की वजह से फसलों के साथ-साथ खेतों की उपजाऊ मिट्टी भी बह गई है. इसके अलावा कई इलाको में जनहानि व पशुधन हानि होने के साथ-साथ बडे पैमाने पर वित्तिय हानी भी हुई है. ऐसे में सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए.

Back to top button