रायपुर-चौर्‍यामल शिवार में बाघ ने किया सूअर का शिकार

परिसर के नागरिकों में दहशत

* वन विभाग के अधिकारियों ने दी घटनास्थल भेंट
पथ्रोट/दि.19 – वाघडोह गांव के पास खेत में कपास की फसल को पानी देते समय बाघ यह सूअर का शिकार कर जाता हुआ प्रत्यक्षदर्शी किसान ने देखा. किसान को देखते ही पट्टेदार बाघ संबंधित किसान की तरफ दौडा. लेकिन भाग्यवश किसान की जान बच गई. यह घटना सोमवार 17 नवंबर को सुबह 9.30 बजे के दौरान रायपुर-चौर्‍यामल खेत शिवार में घटित हुई. घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने प्रत्यक्ष घटनास्थल का जायजा किया.
श्रीराम इंगले के रायपुर खेत शिवार में रवि राजने, रूपराव वरघट और रोशन भागवत आदि किसान कपास की फसलों को पानी दे रहे थे तब एक बाघ सूअर जबडे में पकडकर उसे खिंचता हुआ लेजाता दिखाई दिया. उस समय बाघ और किसान की नजर आमने-सामने होने से बाघ ने अपना शिकार वहीं छोडा और रवि राजने की तरफ दौड पडा. लेकिन पलभर की भी देरी न करते हुए राजने वहां से चिखता हुआ भाग गया. उस समय अन्य भी किसान एकसाथ चिखने लगे तब बाघ अपना शिकार वहीं छोडकर पास के नाले की तरफ से भाग गया. घटना की जानकारी संबंधित किसान ने पुलिस पाटिल सुभाष काकड व सरपंच पति संतोष लंगोटे को दी. उन्होंने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों संपर्क कर घटना की जानकारी दी. घटनास्थल पर फुटमार्क दिखाई दिए. इस घटना की जानकारी वाघडोह गांव में हवा की तरफ फैल गई. जानकारी मिलने के बाद ग्रामवासी बडी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए थे. वन विभाग के अधिकारियों द्बारा इस पर उपाययोजना करने की मांग नागरिकों ने की है.

* एक माह से तेंदुए की भी दहशत
एक माह से इसी परिसर में तेंदुए ने पालतु प्राणियों का शिकार करने की घटना ताजी रहते अब पट्टेदार बाघ द्बारा सूअर का शिकार किए जाने की घटना घटित होने से किसान, खेतिहर मजदूरों ने खेत के काम से मुंह मोड लिया है. जीवित हानी होने की संभावना को देखते हुए क्षेत्र के किसान चिंतीत हो गए है. वन विभाग के अधिकारियों द्बारा इस पर उपाययोजना करने की मांग नागरिकों ने की है.

* इस परिसर में दिखा था तेंदुआ
इसी स्थल पर 20 अक्तूबर को तेंदुआ दिखाई दिया था. इस परिसर में उसने शिकार करने की घटना भी सामने आयी थी. पश्चात वन विभाग को ग्राम पंचायत की तरफ से पत्र देकर बंदोबस्त की मांग की गई थी. लेकिन उसके बाद अब तक संबंधित विभाग की तरफ से किसी भी तरह की सावधानी बरती नहीं गई है. ऐसे में फिर से एक बार मंगलवार की घटना घटित होने से संपूर्ण गांव में दहशत व्याप्त है ऐसा बाघडोह के संतोष लंगोटे ने कहा.

* ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे
घटनास्थल का जायजा किया तब किसी हिंसक प्राणी के पैरो के निशान दिखाई दिए. लेकिन वह खेत के पानी के कारण फैली हुई अवस्था में थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बाघ रहने की बात कहीं है. घटनास्थल पर ट्रैप कैमरे लगाकर आगे की उपाययोजना की जाएगी.
– सुधीर हाते,
राउंड आफीसर, परतवाडा

Back to top button