कानून हाथ में न लें राज ठाकरे व मनसे

उत्तर भारतीयों ने हाथ जोडकर किया निवेदन

* मनसे के खिलाफ मीराभाईंदर में हुआ आंदोलन
मुंबई/दि.3 – मीरा रोड के शांति पार्क परिसर में जोधपुर स्वीट एंड नमकीन नामक दुकान के मालिक के साथ मराठी भाषा को लेकर विवाद करते हुए मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की गई थी. इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. जिसका तीव्र निषेध करते हुए आज मीराभाईंदर क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने स्वयंस्फूर्त तरीके से अपनी दुकाने बंद रखते हुए अपना संताप व्यक्त किया. साथ ही मारपीट की घटना के खिलाफ पैदल मार्च भी निकाला. इस समय मीराभाईंदर क्षेत्र में व्यापार व्यवसाय करनेवाले उत्तर भारतीयों सहित सभी व्यापारियों का कहना रहा कि, वे मराठी भाषा और महाराष्ट्र का सम्मान करते है. परंतु भाषा की आड लेकर किसी के भी साथ मारपीट करने व कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है. अत: राज ठाकरे व उनकी पार्टी के लोगों ने इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
बता दें कि, ठाणे में राज ठाकरे की मनसे के कार्यकर्ताओं ने एक गुजराती दुकानदार के साथ यह कहते हुए मारपीट की थी कि, यह महाराष्ट्र है और यहां पर मराठी में ही बात करनी पडेगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था. जिसके बाद कश्मीरा पुलिस थाने में मनसे के 7 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराधिक मामला भी दर्ज किया गया. वहीं अब आए दिन मराठी भाषा को लेकर अन्य भाषिक व्यापारियों के साथ होनेवाली मारपीट की घटनाओं के चलते क्षेत्र के व्यापारियों में राज ठाकरे व उनकी पार्टी के खिलाफ जबरदस्त गुस्से की लहर देखी जा रही है.

Back to top button