राजापेठ पुलिस ने वाहन चोरी के 6 मामले किए उजागर
आरोपीयों से की मोटर साइकल की बरामद

अमरावती /दि.18– राजापेठ पुलिस कों वाहन चोरी के 6 मामले को उजागर करने मे सफलता प्राप्त हुईं हे जिसमे राजापेठ पुलिस ने 6 मोटर साइकल सहित आरोपी के पास से 5 लाख 20 हजार का मुद्दे माल किया बरामद.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्शन अरूणराव जावरकर 30 मईं को दोपहर 1 बजे एमआईडीसी रोड पर श्रीकृष्ण मंदीर में दर्शन करने के लिए गया था तब उसकी सुझुकी एक्सेस सफेद रंग की गाडी क्रमांक एमएच 27/ डि आर 9452 चोरी हो गईं अरूण जावरकर ने अपने वाहन चोरी होेने कि शिकायत पुलिस स्टेशन मे दर्ज करवाईं राजापेठ पुलिस कों वाहन चोरो के संदर्भ में गुप्त सुचना मिली जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने आरोपी नं.1 साहिल अनिल राउत (20) खरैया नगर महेंद्र कॉलनी निवासी को हिरासत में लेकर पुछताछ कि तब उसने दुसरे आरोपी पराग मनीष अग्रवाल (24) धनश्री कॉलनी दस्तुर नगर का भी चोरी में सहभाग होने कि बात कही साहिल राउत से जब कढाईं के साथ पुछताछ की गई तब उसने राजापेठ पुलिस स्टेशन व आयुक्तालय तथा अन्य स्थानो से मोटर साइकल चोरी के आरोपी क्रमांक 3 अझर फारूख हुसेन सिद्दीकी (29) रामनगर गडचिरोली को वाहन बेचने की बात कहीं आरोपीयों से 6 मोटर साइकल बरामद की गईं.
पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 5 लाख 20 हजार रूपए का मुद्दे माल जब्त किया गया यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरीया, पुलिस उपायुक्त गणेय शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भवर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुनीत कुलट, पुलिस उपनिरीक्षक मिलींद हिवरे, पुलिस हेड कॉन्सटेबल पंकज खटे, पुलिस कान्सटेबल रवि लिखितकर व पुलिस कॉन्सटेबल मनराज राउत, नापोकॉ विजय राउत, पोकाँ सागर भजगवरे, पोकाँ अर्जुन कदम, पोकाँ अंकेश सिरसाठ, तथा पुलिस स्टेशन वलगांव व साइबर पुलिस स्टेशन के पोहेकाँ निखिल माहुरे, अनिकेश वानखडे ने की.





