राजर्षि शाहू इंग्लिश स्कूल का तीसरे साल भी नतीजा शत प्रतिशत

चांदुर रेलवे/ दि. 14 – स्थानीय चांदुर रेलवे की राजर्षि शाहू इंग्लिश स्कूल का लगातार तीसरे साल भी शत प्रतिशत नतीजा रहा है. सभी 33 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. प्राविण्य श्रेणी में 21 और 11 द्बितीय श्रेणी में तथा एक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुआ है.
शाला के राजेश कांबले 96.60% अंक लेकर प्रथम, अभिनव धनंजय काकडे 95.60% अंक लेकर द्बितीय तथा तनुश्री राजेन्द्र कडू 92% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही है. इस सफलता के लिए अतुल विद्या मंदिर संस्था की अध्यक्ष प्रा. उत्तराताई जगताप, सचिव प्रा. वीरेंद्र जगताप, उपाध्यक्ष डॉ. वैष्णवी जगताप, कोषाध्यक्ष प्रशिक्षित जगताप ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा कर अभिनंदन किया है. शाला के मुख्याध्यापक कुणाल सिंगलवार व सभी शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.

Back to top button