राजस्थानियों ने सभी जगह गाडे झंडे, क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में भी योगदान

आयुक्त सौम्या शर्मा और सीपी अरविंद चावरिया का प्रतिपादन

राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का भव्य अभिनंदन
* विजया देवी मूंधडा की पावन स्मृति में होटल महफिल में आयोजन
* सत्कार से छात्र-छात्राएं और अभिभावक अभिभूत
अमरावती/ दि. 7- राजस्थानी समाज ने देश के कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी और कच्छ से लेकर कामरूप तक जाकर पैठ बनाई. सकारात्मक रूप से अपना धंधा, व्यवसाय किया. क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में योगदान करने का गौरवपूर्ण उल्लेख महापालिका की आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक एवं पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने किया. वे रविवार शाम राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा पारंपरिक कक्षा 10 वीं और 12 वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिनंदन समारोह में मार्गदर्शन कर रहे थे, विचार व्यक्त कर रहे थे. दोनों ही अतिथियों ने उपस्थित विद्यार्थियों को सटिक मार्गदर्शन करते हुए जीवन में आगे भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा स्व.विजयादेवी मुंधडा की स्मृति में मेधावी छात्रों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया था. राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव रामेश्वर गग्गड, वरिष्ठ समाजसेवी लप्पी उर्फ चंद्रकांत जाजोदिया, कमलकिशोर मालाणी, संयोजक गोपाल चांडक, होटल महफिल इन के संचालक गोपाल मूंधडा, राजस्थानी हितकारक मंडल के संरक्षक पं.देवदत्त शर्मा आदि मंचासीन थे.
* बेहतरीन, प्रेरक आयोजन
. सीपी अरविंद चावरिया ने संबोधन की शुरुआत मराठी से की. उन्होंने इस कार्यक्रम को बेहतरीन तथा प्रेरक बताया. उन्होंने कहा कि साथ ही मेरा जन्म महाराष्ट के जलगांव में हुआ है और शिक्षा के साथ नौकरी के कारण मैं महाराष्ट में स्थायी हुआ. हम जहां रहते हैं. वहां की भाषा हमें आनी चाहिये. संविधान ने सभी को अपनी भाषा अपनाने का अधिकार दिया है. मैं संविधान का रक्षक के रूप में प्रशासकीय सेवा दे रहा हूं. जिन छात्रों का इस कार्यक्रम में सत्कार किया गया. सीपी चावरिया ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के अंदाज में कहा कि वह पहला पडाव पार कर चुके हैं. इसके बाद उनकी अगली परीक्षा आरंभ होगी. कई विद्यार्थी उच्च शिक्षा के बहाने दूसरे शहरों में जाते हैं.


* केवल पढाई पर फोकस, लतों से रहें दूर
सीपी चावरिया ने सलाह दी कि उन विद्यार्थियों ने केवल पढाई पर फोकस करना चाहिये. क्योंकि परिवार हमें अपेक्षा के साथ घर से बाहर भेजता है. उनकी अपेक्षा भंग न हो, ऐसी कोशिश करें. खुद के पैरों पर खडा होने की कोशिश करें. केवल नौकरी के पीछे न भागे, हमारे पूर्वज और घर के वरिष्ठों ने जो बिजनेस खडा किया है उसे भी संभालने के लिये कुछ को परिवार के साथ रहना जरूरी है. हार्डवर्क को पर्याय नहीं है. टार्गेट ऐसा रखे जो आपको नीचे से उपर ले लाये. यह करते समय मानसिक स्वास्थ्य जरूरी है. जिसके लिये अपने बच्चों पर खुद का सपना थोपने की कोशिश न करें ऐसी सलाह भी उन्होंने दी.


* विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढता है
मनपा आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मुझे समाज से मिलने का मौका मिला. इस प्रकार के आयोजन बच्चों का मनोबल बढाने और अच्छा करने के लिये बेहतरीन साबित होते हैं. राजस्थानी समाज का हर क्षेत्र में अहम योगदान रहा है. बच्चों के लिये ऐसे में शिक्षा केवल डिग्री नहीं होनी चाहिये, बल्कि एक विचार बनना चाहिये. बच्चों को पहली शिक्षा घर-परिवार से मिलती है. जो उन्हें संस्कारी बनाते हैं. बच्चों को मिलनेवाला सही मार्गदर्शन उनका भविष्य संवार सकता है. आज भी समाज में बेटा-बेटी का भेद है.
* लडकियों को दें अवसर
आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने लडकियों से भी लडकों जैसा बर्ताव करते हुए उन्हें समान अवसर देने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि अब राजस्थानी समाज केवल व्यापार और व्यवसाय तक सीमित नहीं है, बल्कि नौकरीपेशा में भी उच्च पद पर समाज का प्रतिनिधित्व करनेवाले व्यक्ति कार्यरत हैं.

* जॉब गीवर्स बनें राजस्थानी युवा
अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2007 में राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा राजस्थानी महोत्सव का आयोजन किया था. उसी महोत्सव की आज के अभिनंदन समारोह में छवि नजर आ रही है. इस मंच पर उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से राजस्थानी समाज किस उंचाई तक पहुंचा है वह साफ झलक रहा है. आज इस कार्यक्रम में 90 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है. यही नहीं अमरावती व बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाज की जनसंख्या 40 हजार तक पहुंची है. यह समाज के लिये गौरवशाली बात है. लप्पी जाजोदिया और गोपाल मुंधडा जैसे लोग परिचय के मोहताज नहीं है. आज के दौर में युवाओं के लिये शिक्षा का अंतिम लक्ष्य नौकरी प्राप्त करना होता है, लेकिन राजस्थानी समाज में यह विचारधारा न रहें, ऐसा कहते हुए अनिल अग्रवाल ने युवाओं से आवाहन किया कि जॉब सीकर्स की बजाय जॉब गीवर्स बने. साथ ही राजस्थानी समाज ने अब रोटी-बेटी का व्यवहार भी शुरू हुआ है. इसके लिये समाज का अभिनंदन किया.
कक्षा 10वी के छात्र अनुज राठी, याशिका दिक्षीत, उत्कर्ष राठी, अभिषेक जोशी, राघव चांडक, स्नेहा सारडा, रीया राठी, लक्ष्य दिक्षीत, हर्ष चांडक, क्रिश सुदा, उदय दुबे, संस्कृति जोशी, नंदिनी चांडक, इशिका लड्ढा, अमन सारडा, मयंक चांडक, कार्तिक भट्टड, सीया मुंधडा, इशिका भट्टड, आरुष झुनझुनवाला, राघव करवा, सीया झंवर, लक्ष्य करवा, चिराग अग्रवाल, रत्ना झंवर, अविका भट्टड, राशि केला, हार्दिक गिल्डा, शगुन काकाणी, मोहित खंडेलवाल, खुश राठी, चेतना वैष्णव, खुशी सारडा, दिशा राठी, सार्थक खंडेलवाल, कक्षा 12वी के राधेय बूब, पूर्वेश डागा, देवांशी अग्रवाल, गरिमा मुणोत, आर्यन खंडेलवाल, धरा हरकुट, रुचिका मुंधडा, राधिका सोनी, पुर्वा सिंघवी, भाविका अग्रवाल, सर्वेश मालपानी, सार्थक मालपानी, जानवी जोशी, निधी सकलेंचा, भावांश अग्रवाल, विवेक शर्मा, मनश्री अग्रवाल, हर्षित मुंधडा, पार्थ साबु, नमामी मंत्री, कृष्णा राठी, युवराज व्यास, विनीत बंग, लक्ष्य मालानी, खुशी बजाज, भुवन गांधी, विवेक शर्मा, अमन ककरानिया, सक्षम डोबा, डिंपल उपाध्याय, ऋषि कोठारी, तनीषा मुंधडा, रितीका तिवारी, अभिनव जोशी, अनिल जोशी, आयुश्री सादानी, रिद्धी सोमाणी, माही लड्ढा, मधुर कलंत्री, सारंग कलंत्री, शगुन बाहेती, मिथीलेश अग्रवाल, वेदांत अग्रवाल, कार्तिक सोमाणी, सांची शर्मा, राघव लड्डा, हर्ष मंत्री, विवान खत्री, यशराजसिंह मुंणगोना, आदर्श चांडक, सम्यक गोलछा का स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में सुनील अग्रवाल, प्रा. डॉ. गिरीश डागा, विजयबाबू खंडेलवाल, राजेंद्र मोहता, प्रीति सोनी, रिया सोनी, शरद अग्रवाल, देविका अग्रवाल, राजेंद्रसिंह राजपूत, प्रा. मुकेश लोहिया, गोपालदास राठी (सायत), मुरली जोशी, मनीष शर्मा, मोहनलाल शर्मा, खुशी शर्मा, सुरेश साबु, माहेश्वरी पंचायत सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, बंकटलाल राठी, डॉ. सुनीलसिंह मुंगोना, शीतल मुंगोना, अतुलसिंह राजपूत, अर्चना मालपानी, आंचल मालपानी, निरंजन दुबे, कविंद्र सकलेचा, पवन बाहेती, श्वेता बाहेती, रविंद्र नाईक, राजेंद्र दीक्षित, हर्षिता दीक्षित, चंचल राठी, रचना दिक्षीत, गीता जोशी, सूरज चेचरे, गणेश मंत्री, नरेश तिवारी, मुक्ता दिक्षीत, गिरीश चांडक, सोहनदास वैष्णव, एड. गोपाल बजाज, आनंदीलाल डागा, किरण मूंधडा, शीतल सोमाणी, दिप्ती सारडा, सारीका पसारी, कलावती उपाध्याय, आशा गग्गड, आकाश गग्गड, गोकुल गग्गड, देवीलाल उपाध्याय, शोभा भट्टड, पवन भट्टड, पूनम काकाणी, सरोज चांडक, नूतन सामरा, हरीश सामरा, राजेश चांडक, पूजा सारडा, प्रेमा सारडा, शारदा सारडा, राजेंद्र वर्मा, शरद कासट, राजेंद्र मोहता, मोहनलाल शर्मा, गणेश मंत्री, गीता जोशी, गिरीश चांडक, कलावती उपाध्याय, भरत अग्रवाल, पूनम काकाणी, राधिका अटल, दर्शन भूत, ज्योति खंडेवाल, सुशील खंडेलवाल, रामप्रकाश गिल्डा, अनिल आर अग्रवाल, श्रीनिवास टवानी, कोमल खंडेलवाल, मंजू कलंत्री, समता केडिया, जयश्री कलंत्री, सुनीता डागा, चंद्रकला समदरिया, स्नेहल राठी, शिल्पा गिल्डा, संगीता राठी, प्रमिला राठी, शकुंतला डागा, नंदकिशोर डागा, प्रा. सीताराम राठी सर, अमित गिल्डा, हार्दिक गिल्डा, राम मालानी, रवीन्द्र बूब, अर्चना जोशी, प्रमोद जोशी, संजय अग्रवाल, गोपाल झंवर, विनोद अग्रवाल, मनीषा चांडक, सोनल तिवारी, दर्शना साबू, पुष्पा साबू, मंजू शर्मा, रीमा झंवर, लता ककरानिया, मनीष अग्रवाल, अनुज साबू, आशा अग्रवाल, विद्या चांडक, दर्शना चांडक, खुशी राठी, अनिल नरेडी, सारिका अग्रवाल, विद्या झुनझुनवाला, श्याम अग्रवाल, अमित हरकुट, प्रमोद भारतीया, प्रदीप चांडक, मानसी चांडक, पलक चांडक, सुमित चांडक, नंदिनी चांडक, अलका अग्रवाल, लीना सोमानी, नेहा खत्री, अनीता खत्री, सोहित खत्री, पंकज मूंधडा, शीतल मूंधडा, शिखा सुदा, आशीष सुदा, सरोज शर्मा, रचना राठी, अमिता मुणोत, सारिका हरकुट, राजेश झुनझुनवाला, अपर्णा मूंधडा, प्रशांत दीक्षित, राधिका झंवर, टीना झंवर, सुरेश रतावा, जीतेन्द्र अग्रवाल, पूर्व सरपंच डॉ. राजेश चांडक, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, राधिका गांधी, हुकमीचंद खंडेलवाल, वैशाली चांडक, विशाल चांडक, भारती बजाज, आंचल बजाज, विक्रम राठी, रश्मि नावंदर, सुनील खंडेलवाल, सुषमा खंडेलवाल, सीएम सुनील सलामपुरिया, रिंकु अग्रवाल, सुनील दामोदर अग्रवाल, संजय मुणोत, चंचल गोलछा, भिकमचंद सिंघवी, सविता सिंघवी, विजय शर्मा, प्रमिला शर्मा, विद्या शर्मा, कमलकिशोर बूब के साथ बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने संयोजक गोपाल चांडक श्रीनिवासा, संरक्षक पं. देवदत्त शर्मा, सचिव रामेश्वर गग्गड, सहसंयोजक संजय राठी, प्रा. मुकेश लोहिया, गिरीश डागा, राजेश मित्तल, श्याम शर्मा रक्तदान, वीेरेन्द्र शर्मा, समता केडिया, सोनाली राठी, महिला मंडल अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, सचिव रेशू खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राधिका अटल, युवक मंडल अध्यक्ष अमित मंत्री, सहसचिव साहिल खंडेलवाल, उमेश आर चांडक आदि ने अथक परिश्रम लिये.
* झलकियां
– कार्यक्रम दौरान बारिश ने राहत दी और राजस्थानी भाई बहनों की बडी संख्या में तथा उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
– सभी मेधावी विद्यार्थियों को लप्पीसेठ जाजोदिया की ओर से विशेष उपहार दिया गया. जिसके साथ कपडे की थैली भी दी गई. जो ट्राफी और सर्टिफिकेट रखने उपयोगी पडी.
– अनेक विद्यार्थी अपने माता- पिता के साथ ही दादा-दादी, नानी को भी लेकर उपस्थित हुए. पौत्र-पौत्री के संग सम्मान ग्रहण करने की अपार खुशी वरिष्ठ के चेहरे और हावभाव में दिखाई पडी.
– प्रस्तावना पं. देवदत्त शर्मा ने रखी. सुंदर संचालन पायल केडिया और महेन्द्र चांडक ने किया. आभार प्रदर्शन सचिव रामेश्वर गग्गड ने किया. उन्होंने हमेशा की तरह काव्य पंक्तियां सुनाकर उपस्थितों को उत्साहित किया.
– महफिल इन में हुए सुंदर समारोह का समापन स्वादिष्ट भोजन और आषाढी एकादशी होने से फराल का भी प्रबंध था. जिसका अधिकांश उपस्थितों ने लाभ उठाया.
– होटल महफिल इन के संचालक मूंधडा परिवार का सत्कार किया गया तो सभी ने स्टेडिंग अवेशन दिया. उसी प्रकार अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने पूरे सभागार को दोनों अधिकारियों अरविंद चावरिया तथा सौम्या शर्मा चांडक के समाज बंधु- भगिनी होने से स्टेडिंग अवेशन दिलवाया. दोनों अधिकारियों ने समारोह को भरपूर समय दिया.
– मनपा आयुक्त और प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक के संग स्टेज कार्यक्रम होते ही छात्र- छात्राओं और अभिभावकों ने संवाद किया, सेल्फी खिंचवाई. उनके नामानुरूप स्वभाव को पसंद किया गया.

Back to top button