चन्द्रनाथ स्वामी दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष राजेन्द्र शाह और सचिव हरीश जैन
नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

अमरावती/ दि. 2– टैगोर चौक स्थित लगभग 150 वर्ष पुराना, श्री धन्नालाल टिकाराम जैन द्वारा स्थापित श्री 1008 चन्द्रनाथ स्वामी दिगंबर जैन देवस्थान (रजिस्टर क्रमांक 68) की नई कार्यकारिणी का हाल ही में गठन किया गया.
इस नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजेंद्र शंकरलाल शाह (जैन), उपाध्यक्ष शशि मोहनलाल पाटनी सचिव एड. हरीश प्रेमचंद जैन, सदस्य विजय मोतीलाल जैन, सदस्य भावेशकुमार मणिचंद जैन समाज की ओर से सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं व अभिनंदन दिया गया है. नई कार्यकारिणी का उद्देश्य मंदिर से समाज को जोड़ना तथा नवीन विकल्पों के साथ मंदिर के विकास हेतु कार्य करना है.





