राजेंद्रसिंह सोमवंशी मिले विधायक रवि राणा और नवनीत राणा से

अमरावती/दि.15- शुक्रवार को ही बीजेपी में शामिल हुए चिखलदरा के पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोमवंशी ने विधायक रवि राणा के निवासस्थान गंगा सावित्री पर भेंट देकर बीजेपी की स्टार प्रचारक नवनीत राणा और विधायक राणा से भेंट की. इस समय आल्हाद कलोती, राजेंद्र मांगलेकर, अनवर हुसैन, वेदांत सुरपाटणे, गुरू ठाकुर सोमवंशी, जीतू पचोरी, तिलक मिश्रा, सूरज तिवारी, पंकज पचोरी, अनूप सोमवंशी, अरूण तायडे, शेख भिक्कमभाई, अमोल हाते, सुनील काले, विनोद गुहे, सुधा तिवारी, राजू कुरील, सुनील खराटे, ललित समदुरकर, विनोद जायलवाल, राधा कुरील, पुरूषोत्तम बजाज, राजेश अनासाने, प्रमोद शनवारे, राम हेगडे, दिनेश सेठिया, उमेश ढोणे, रामेश्वर निखाडे आदि मौजूद थे.

Back to top button