राजेश अगरवाल होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव

आधार, जनधन और डिजीलॉकर नीति में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

* 1 दिसंबर से संभालेंगे अपनी नई जिम्मेदारी
मुंबई/दि.28- राज्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश अगरवाल की नियुक्ति तय मानी जा रही है. वर्तमान मुख्य सचिव राजेशकुमार मीणा आगामी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे, जिसके बाद 1 दिसंबर से राजेश अगरवाल पदभार संभालेंगे. वर्ष 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि आईएएस अधिकारी रहनेवाले राजेश अगरवाल इससे पहले भारत सरकार के दिव्यांगजन सक्षमीकरण विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत थे. साथ ही उनका आधार, जनधन व डिजीलॉकर जैसे अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान रहा. केंद्र सरकार में कार्यरत रहते हुए आधार परियोजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, डिजीलॉकर प्रणाली के विस्तार और क्रियान्वयन में उनके योगदान की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है. डिजिटल इंडिया अभियान को गति देने में भी उनका हाथ महत्वपूर्ण माना जाता है.
* तकनीक-वित्त-प्रशासन में गहरी पकड़
आईएएस अधिकारी राजेश अगरवाल ने आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक. की पदवी प्राप्त की है. जिसके उपरांत प्रशासनिक सेवा में आने के बाद भी उन्होंने शासन व्यवस्था में तकनीक के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देने पर लगातार कार्य किया. महाराष्ट्र कैडर में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने अकोला और जलगांव के जिलाधिकारी के रूप में विकास कार्यों को दिशा दी. मुंबई मनपा में डेप्युटी कमिश्नर रहते हुए शहरी प्रबंधन के महत्वपूर्ण प्रकल्प अमल में लाए तथा राज्य के वित्त व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में नीति निर्णय व डिजिटल शासन को मजबूती दी
* भूमिका को लेकर बढ़ी उम्मीदें
डिजिटल प्रशासन, वित्तीय अनुशासन और सामाजिक कल्याण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अगरवाल की छवि एक प्रगतिशील और परिणामोन्मुख प्रशासक की रही है. उनके मुख्य सचिव बनने के बाद पारदर्शिता, ई-गवर्नन्स व तकनीकी दक्षता को गति मिलने की उम्मीद प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में व्यक्त की जा रही है. 1 दिसंबर 2025 से वे आधिकारिक रूप से महाराष्ट्र के मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे.

Back to top button