राजेश कोचे को बारामती मैराथन में द्वितीय पुरस्कार

अमरावती रोड रनर्स ग्रुप ने किया विशेष सत्कार

अमरावती/दि.4 -पुणे के बारामती में बारामती स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरे ‘बारामती पावर मैराथन’ प्रतियोगिता में 5 किमी, 10 किमी, 21 किमी और 42 किमी की श्रेणियों में दौड का आयोजन किया गया था. जिसमें 42 किमी फुल मैराथन में पूरे महाराष्ट्र से 450 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. अमरावती से लगभग 60 धावकों ने 21 किमी और 42 किमी दौड़ में सहभाग लिया. इनमें से 35 धावकों ने 42 किमी की फुल मैराथन को सफलतापूर्वक पूरा किया.
42 किमी की दौड पूरी करने वाले धावकों में राजेश कोचे, मंगेश पाटिल, मंगेश भालचक्र, डॉ. सागर धानोडकर, चेतन कडू, दिनेश ठाकरे, संजय पाटिल, प्रदीप बद्रे, संजय अंबाडेकर, राजेश पाटिल, प्रणिता निस्ताने, रितु तलमले, संदीप सुरजुसे, सुरज मडावी, अनिल कांबले, ऋजुता फुके, भरत मालानी, राधिका दम्मानी, अतुल दाडू, राजेंद्र रोडे, रोशन मकवाने, संदीप बागडे, डॉ. अतुल कढाणे, रूही पिंजाणी, अलका जोशी, निलेश वाडेकर, एड, सुरेंद्र गावंडे, डॉ. नितीन गावंडे, रमेश कारनानी, मुकेश मेघानी आदि का समावेश रहा.
बारामती स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस 42 किमी दौड में 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग में द्वितीय स्थान अमरावती के राजेश कोचे ने प्राप्त कर अमरावती का नाम रोशन किया. अमरावती से सर्वाधिक धावक इस प्रतियोगिता में शामिल हुए. इस कारण अमरावती रोड रनर्स ग्रुन तथा ग्रुप के प्रमुख अमरावती मैराथन एसोसिएशन के निदेशक दिलीप पाटिल को आयोजकों की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा अमरावती रोड रनर्स ग्रुप के सभी सदस्यों को मंच पर बुलाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. यह आयोजन का खास आकर्षण रहा. अमरावती रोड रनर्स ग्रुप व राजेश कोचे को मिली उपलब्धि के लिये उनकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. अमरावती में अब बड़ी संख्या बेहतरीन धावक उभरकर सामने आ में रहे हैं. साथ ही इस मैराथन में शामिल अमरावती रोड रनर्स ग्रुप के 16 धावक आगामी 14 जून 2026 को दक्षिण आफ्रिका में होने वाली ‘कॉमरेड्स मैराथॉन’ के लिए पात्र हुए है. अमरावती रोड रनर्स ग्रुप को मिली सफलता का श्रेय सभी ने दिलीप पाटिल को दिया है. अमरावती रोड रनर्स ग्रुप, साइकिलिंग एसोसिएशन, पुलिस आयुक्त कार्यालय सहित कई संस्थाओं ने राजेश कोचे और सभी अमरावती धावकों का अभिनंदन किया है.

Back to top button