धारणी में राजकुमार पटेल का ट्रैक्टर मोर्चा

कांग्रेस में उत्साह का संचार

धारणी/दि.9  – पूर्व विधायक राजुमार पटेल और एपीएमसी के सभापति रोहित पटेल के नेतृत्व में बुधवार को निकाले गये ट्रैक्टर मोर्चा की वजह से प्रशासन भयभीत हो गया हैं. साथ ही विरोधियों को भी झटका बैठा हुआ हैं.
इस मोर्चा में 50 ट्रैक्टर और सैकडों कार्यकर्ता थे. तत्काल कर्जमाफी और क्षतिपूर्ति के लिये कांग्र्रेस और पटेल ने मोर्चा निकाला. जिला बैंक के संचालक दयाराम काले, महेेंद्र गैलवार, पंकज मोरे, कालू मालवीय, रोहित पटेल, उपसभापती राहुल येवले, हरेराम मालवीय, शोएब, विजयालक्ष्मी जैस्वाल, पारेख, गंगा जावरकर, एड. सुभाष मनवर, शेख मुख्तार, कैलाश पटेल, यशवंत मौड, रामगोपाल मावस्कर, राजकुमार मालवीय, वर्षा जैस्वाल, अनिता पारेख, विनोद वानखडे, वंदना जावरकर, राजेश सेमलकर, वहीद खान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. उपविभागीय अधिकारी शुक्ला (आईएएस) को ज्ञापन सौंपा गया. महिलाओं की उपस्थिति विशेष थी.

Back to top button