राजवीर संगठना आगामी माह में कर सकता है मनपा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा
राजवीर संगठना से धोखा करनेवाले राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों को पराजित करेगी राजवीर संगठना से जुडी जनता

अमरावती/ दि. 24 – राजवीर जनहित संगठना लगातार अपने दम पर युवाओं महिलाओं पुरूषों की फौज लेकर लगातार मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के अलावा पूर्व परिसर की जनता के समर्थन से लगातार जनता के दिलों मं राज करता है राजवीर संगठन का रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के नेतृत्व में आए दिन जनता की समस्याओं का समाधान करने का एक अपना इतिहास रहा है. इसी को देखते हुए राजवीर संगठना से जुडी हजारोें जनता ने अब यह मन बना लिया है कि आगामी महानगरपालिका के चुनाव में राजवीर संगठन के प्रत्याशी अपना दावा करें. जिसको लेकर गत दिनों 10 नवंबर को मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के हदय स्थल माने जानेवाले लालखडी परिसर में सैकडोें युवाओं की उपस्थिति में जोरदार बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में अनेक युवाओं, बुजुर्गो पुरूषों ने एक और में आगामी महानगरपालिका चुनाव में राजवीर संगठना अपना उम्मीदवार उतारे का नारा बुलंद किया था. इसके बाद तुरंत ही वलगांव रोड स्थित मुस्कान हाल में 16 नवंबर को संगठना से जुडी तमाम हजारों महिला पुरूष युवाओं कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की एक बात तूफानी बैठक में आयोजित की गई थी.
इस बैठक में भी एक और में हजारों महिला पुरूष हो एवं युवाओं ने इस बार महानगर पालिका चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने का संकल्प लिया. जनता ने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिस पार्टी के उम्मीदवार को हमने समर्थन दिया और चुनाव जीतकर भी लाया. आज वही मुुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर की जमीनी तबके से जुडी जनता से एवं उनकी मूलभूत सुविधाओं पर अनदेखी हो रही है. इसलिए इस बार सिस्टम में जाना होगा. जिस पर राजवीर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार ने हजारों जनता की मांग पर यह निर्णय लिया कि आगामी महानगरपालिका चुनाव राजवीर संगठन अपने प्रत्याशी उतारेगा और सिस्टम हिस्सा बनेगा. जरूरत पडने पर समविचारी धारा वाली पार्टी से भी जनता के हित में हाथ मिला सकता है. जनता की इसी मांग को देखते हुए राजवीर संगठक के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार तथा उनकी संपूर्ण टीम के अलावा राजवीर संगठना से जुडी हजारों जनता की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि राजवीर संगठना अगामी महानगरपालिका चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगा . इस सिलसिले में आगामी महीने में राजवीर संगठना प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी प्रभाग क्रमांक 15 छाया नगर, पठानपुरा प्रभाग क्रमांक 16 अलीम नगर के अलावा प्रभाग क्रमांक 8 जोग स्टेडियम चपरासीपुरा के अलावा प्रभाग क्रमांक 5,6,7,9, 11, 14 यह प्रभागों में भी अपने प्रत्याशी उतरने और उनके नामों की ओर उनकी उम्मीदवारी की घोषणा अगले महीने की जायेगी. राजवीर संगठना से जुडी हजारों तमाम जनता ने इस बार यह संकल्प लिया है कि जिन्होंने राजवीर संगठना के पिछले चुनाव में धोखा किया है. उनके पार्टी के प्रत्याशियों को भी इस महानगर पालिका चुनाव में राजवीर संगठना से जुडी हजारों जनता किसी भी कीमत पर वोट नहीं करेगा.और ऐसी पार्टी के प्रत्याशियो को पराजित करवायेगा.





