राकेश किशोर पर दर्ज हो देशद्रोह का अपराध
आजाद समाज पार्टी ने उठाई मांग

अमरावती/दि.7 – देश के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई पर सुप्रीम कोर्ट में अदालती कार्रवाई जारी रहने के दौरान जूता फेंककर मारने का प्रयास करनेवाले राकेश किशोर नामक वकील के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए, साथ ही उस वकील के बार कौन्सिल लाईसेंस को रद्द किया जाए, इस आशय की मांग का ज्ञापन आजाद समाज पार्टी द्वारा जिलाधीश के जरिए देश के राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, देश के इतिहास में पहली बार कोई बौद्ध व्यक्ति अपनी मेहनत व कर्तृत्व से सीजेआई जैसे प्रमुख न्यायिक पद पर पहुंचा है और देश की सबसे बडी अदालत में बैठकर न्यायदान का काम कर रहा है. संभवत: इस बात से मनुवादी मानसिकता वाले लोगों को तकलिफ होने लगी और ऐसे लोगों ने राकेश किशोर नामक वकील के जरिए सीजेआई भूषण गवई को निशाना बनाने का प्रयास किया, यह सीधे-सीधे पूरी न्याय पालिका सहित समूचे देश का अपमान है. ऐसे में इस बात की जांच होनी चाहिए कि, आखिर ऐसे लोगों के पीछे कौनसी शक्ति काम कर रही है. साथ ही सीजेआई गवई पर हमला करनेवाले वकील के खिलाफ त्वरीत कडी कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा आजाद समाज पार्टी द्वारा अमरावती शहर व जिले सहित समूचे राज्य में उग्र आंदोलन छेडा जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय आजाद समाज पार्टी के जिला प्रमुख प्रवीण मोहोड व सनी चव्हाण, जिला महासचिव विक्रम तसरे, जिला उपाध्यक्ष उमेश धुर्योधन, युवक शहर अध्यक्ष नितिन काले, युवक जिला महासचिव अंकुश आठवले, शहर सचिव प्रवीण वानखडे, बडनेरा अध्यक्ष शरद वाकोडे, बडनेरा शहर महासचिव रोशन गडलिंग, ऑटो युनियन अध्यक्ष सतीश दुर्योधन, महिला शहर अध्यक्ष मेहराजुन्निसा अब्दुल शकील तथा सुशील वानखडे, सचिन तायडे व संदीप वानखडे सहित अन्य कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.





