रामेश्वर गग्गड का हुआ भावपूर्ण सत्कार
82 नेत्रहीनों को तिरुपति यात्रा कराने पर दी गई बधाई

अमरावती/दि.14 – हाल ही में राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड की संयुक्त संकल्पना के तहत 82 नेत्रहीन व्यक्तियों को श्री तिरुपति बालाजी धाम की यात्रा कराई गई. जिसमें संयोजक व सारथी की भूमिका सेवाभावी व्यक्तित्व रहनेवाले रामेश्वर गग्गड द्वारा निभाई गई. इस यात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद शहर के कई गणमान्यों ने रामेश्वर गग्गड का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. साथ ही उन्हें इस पुण्य कार्य के लिए बधाई दी. इस समय श्याम शर्मा (रक्तदान), वीरेंद्र शर्मा, संजय अग्रवाल व सुरेश राठी सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.
भगवान श्री व्यंकटेश बालाजी के अनन्य भक्त रहनेवाले रामेश्वर गग्गड के सत्कार की अगुवाई करते हुए श्याम शर्मा (रक्तदान) ने कहा कि, विभिन्न आयु वर्ग से वास्ता रखनेवाले 82 नेत्रहीन महिला व पुरुषों को अमरावती से श्री तिरुपति धाम तक लाने-ले जाने और यात्रा के दौरान उनके भोजन व निवास की व्यवस्था करने का काम बिलकुल भी आसान नहीं था. परंतु संभवत: स्वयं श्री गोविंदा ने इस पुण्य कार्य के लिए रामेश्वर गग्गड को चुना और उन्हें यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने का अवसर भी दिया. जिसके चलते इस यात्रा में सहयोगी रहनेवाले सभी लोगों को 82 नेत्रहीनों की श्री तिरुपति धाम यात्रा का पुण्य लाभ प्राप्त हुआ. इसके साथ ही सभी उपस्थितों ने रामेश्वर गग्गड को भविष्य में इस तरह के पुण्य कार्य करने हेतु प्रेरणा मिलने की मंगलकामना की.





