राणा मिले अडसड से

अमरावती/दि.19- बडनेरा के विधायक रवि राणा ने कल धामणगांव रेलवे के विधायक प्रताप अडसड व उनके पिता तथा भाजपा के दिग्गज नेता अरुण अडसड से उनके निवास जाकर मुलाकात की. हालांकि इस भेंट को पारिवारिक बताया जा रहा है, लेकिन इस भेंट के दरम्यान एक घंटा चर्चा हुई. इसमें राजनीतिक चर्चा भी शामिल थी.

Back to top button