नारायणराव राणा महाविद्यालय में मनाई गई रंगनाथन जयंती

अमरावती /दि.18 – स्थानीय नारायणराव राणा महाविद्यालय, बडनेरा में ग्रंथालय विभाग द्वारा डॉ. शियाली राममित्र रंगनाथन की जयंती 12 अगस्त 2025 को मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल वैराले ने की. मुख्य अतिथि डॉ. ओमप्रकाश मुंडे (महाविद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष) थे. इस अवसर पर महाविद्यालय के ग्रंथालय प्रमुख डॉ. हर्षल निभोरकर ने अतिथियों का परिचय देते हुए ग्रंथालय के पांच सिद्धांतों और मानव जीवन में ग्रंथालय के महत्व को समझाया. इसके बाद बी.ए. भाग 3 की छात्रा कु. रसिका वधई ने डॉ. एस.आर. रंगनाथन की जीवनी और ग्रंथालय विज्ञान में उनके व्यापक योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी पढ़ी. साथ ही, प्राचार्य डॉ. गोपाल वैराले ने कहा कि पुस्तक हमारी गुरु है और पुस्तक से हमारी भाषा समृद्ध होती है. व्यक्तित्व के विकास के लिए भाषा बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने छात्रों से कहा कि पढ़ें, पढ़ें और पढ़ते रहें. कार्यक्रम का संचालन बी.ए. भाग 3 के छात्र सक्षण लोनारे ने किया. आभार प्रदर्शन बी.ए. भाग 3 के छात्र यश दुधे ने किया. कार्यक्रम में डॉ. खुशाल अलासपुरे, डॉ. कल्पना मेहेरे, डॉ. संगीता भांगडिया, डॉ. सतीश खोड़े, डॉ. सचिन होले, डॉ. अंजलि चेपे के साथ-साथ ग्रंथालय सहायक श्री सुनील शिंदे और कई छात्र उपस्थित थे.





