भाभी पर बलात्कार

आरोपी रूपेश गिरफ्तार

अमरावती/ दि. 30– येवदा थाना अंतर्गत एक युवक द्बारा अपनी भाभी पर तीन सप्ताह तक यौन शोषण करने का भयंकर मामला उजागर हुआ है. 28 जून को 26 साल की पीडिता ने थाने में शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया. पुलिस ने आरोपी रूपेश को बंदी बनाया है.
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता और आरोपी रिश्ते में देवर भाभी है. एक ही घर में रहते हैं. गत 25 अप्रैल को महिला का पति और आरोपी गांव में ही किसी घरेलू विषय पर बातचीत के लिए बाहर गये. आरोपी रूपेश जल्दी लौट आया. उसने पीडिता से कहा कि उसका विवाह नहीं हो रहा है. वह हर समय टेंशन में रहता है. पीडिता उसे पसंद आती है. आरोपी ने यह कहते हुए पीडिता को दिवान पर धकेल दिया और जोर जबर्दस्ती करने लगा तब पीडिता उसे धक्का देकर घर के बाहर भाग गई. किंतु अगली बार गत 14 मई को जब पीडिता के पति बाहर गये थे तब आरोपी ने उससे जोर जबर्दस्ती की और धमकाया. तीन सप्ताह तक वह शारीरिक शोषण करता रहा. आखिर महिला ने साहस दिखाया.

Back to top button