आत्महत्या करने की धमकी देकर किया रेप
एक साल बाद हुआ ब्लेकमेलिंग का खुलासा

* अंजनगांव की नाबालिग शिकार
अमरावती/ दि. 17 – इंस्टाग्राम पर हुई पहचान का लाभ लेकर 27 साल के युवक ने अंजनगांव की 17 साल की नाबालिग को आत्महत्या करने की धमकी देकर हवस का शिकार बनाया. फिर कई बार शारीरिक शोषण कर उसे प्रताडित किया. एक साल पहले हुई घटना की शिकायत पीडिता ने अंजनगांव थाने में बुधवार को दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ मृदुल प्रदीप कोकाटे को पोक्सो सहित विविध धाराओं के तहत बंदी बनाया है.
शिकायत में पीडिता ने बताया कि अप्रैल 2024 में उसकी आरोपी गोलू कोकाटे से समाज माध्यम पर मैत्री बढी थी. दोनों एक ही मोहल्ले में रहते है. आरोपी ने पीडिता को पसंद आने का बहाना कर घर में मिलने के लिए बुलाया. उसे शारीरिक संबंध के लिए जबर्दस्ती करने लगा. पीडिता द्बारा मना करने पर आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की धमकी दी. फिर उसे जमीन पर गिराकर रेप किया. बार- बार मैत्री रखने के लिए धमकाता रहा. माता-पिता को भी गाली दी. बातचीत नहीं की तो फांसी लगा लेेने की धमकी दी. बुधवार को आरोपी ने पीडिता पर हाथ उठा दिया. धक्का बुक्की की. जिससे घबराकर उसने थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.





