दुष्कर्मी को 20 साल की सजा

नागपुर /दि.15 – बार-बार घर बुलाकर नाबालिग सहेली पर बलात्कार करनेवाले आरोपी को शुक्रवार 14 नवंबर को विशेष सत्र न्यायाधीश जे.ए.शेख के न्यायालय ने दोषी करार देते हुए 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई. यह घटना कपीलनगर थआना में घटित हुई थी. सजा सुनाए गए आरोपी का नाम राहुल चंदु आहुजा (34) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल आहुजा कलमना परिसर का निवासी है. समतानगर के दूसरे आरोपी अमोल महादेव गोंडाणे (28) को सबूतो के अभाव में बरी कर दिया गया. घटना के समय पीडिता 17 साल की थी. उसकी शेंडे नगर के चर्च में राहुल के साथ पहचान हुई थी. नवंबर 2020 में पीडिता अपनी मौसी के घर जा रही थी तब बीच रास्ते में राहुल का घर आता है. इस कारण राहुल ने उसे घर बुलाया और घर पर कोई न रहने का फायदा उठाते हुए उस पर बलात्कार किया. साथ ही इस बाबत किसी को बताने पर उसके माता-पिता को जानसे मारने की धमकी दी.

 

Back to top button