दिपावली पर रापनि चला रहा अतिरिक्त बसें
अमरावती विभाग में 40 ज्यादा बसों का नियोजन

* यात्रियों की सुविधा हेतु रापनि की पहल
अमरावती /दि.18 – दीपावली के पर्व पर अपने घरों से दूर रहनेवाले नौकरीपेशा व कामकाजी लोगबाग अपने-अपने गांव व घर पहुंचना चाहते है. जिसके चलते राज्य परिवहन निगम की बसों में प्रतिवर्ष ही दीपावली के पर्व पर अच्छी-खासी भीडभाड होती है. इस बात के मद्देनजर राज्य परिवहन निगम ने विभिन्न रुटों पर लंबी व मध्यम दूरीवाले मार्ग सहित जिलांतर्गत मार्गों पर अतिरिक्त बसे चलाने का नियोजन किया है. जिसके तहत अमरावती विभाग के 8 आगारों से 40 अतिरिक्त बसें पुणे, नागपुर, यवतमाल, अकोला व अन्य मार्गों पर चलाई जाएंगी.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अतिरिक्त बसें चलाए जाने के साथ ही राज्य परिवहन निगम ने इस वर्ष त्यौहारी सीजन के दौरान कोई भी किराया वृद्धि नहीं की है. साथ ही महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहुलियत की दरों पर यात्रा करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, ऐसी जानकारी विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, 16 से 20 अक्तूबर के दौरान अमरावती-पुणे मार्ग पर 40 तथा 22 से 28 अक्तूबर के दौरान पुणे से अमरावती मार्ग पर 40 बसें चलाई जाएंगी, ताकि सर्वाधिक भीडभाड रहनेवाले इस रुट पर यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पडे. इसके अलावा जिले में रोजाना 4 हजार किमी दौडनेवाली बस फेरियों को रद्द किया गया है और अतिरिक्त बसों का नियोजन किया गया है. जिसके चलते ऐसी बसें 16 हजार किमी की अतिरिक्त दूरी तय करेंगे.
* एक करोड का टार्गेट
एसटी महामंडल द्वारा दीपावली पर्व के निमित्त अमरावती-पुणे मार्ग पर आना-जाना करने हेतु कुल 80 फेरियां चलाई जाएंगी. इसके साथ ही अन्य मार्गों पर अतिरिक्त बसें भी छोडी जाएंगी. जिनके जरिए इस बार रापनि के अमरावती विभाग ने एक करोड रुपए की आय होने का लक्ष्य तय किया है.





