प्रदेश में अक्तूबर में राशन दूकानों के
76 हजार टन अनाज की कटौती

* गांवों में विवाद बढ़ने की आशंका
नागपुर/दि.15- शासकीय उचित मूल्य दूकान अर्थात राशन दूकानों से दिए जाने वाले अनाज में अगले माह बड़ी कटौती होने वाली है. सूत्रों की माने तो 76059 टन अनाज की कटौती होगी. इससे कुछ लाभार्थी वंचित रहने की संभावना है. इससे गांवों में टंटे होने की भी आशंका जानकारी जता रहे हैं.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान में प्राधान्य परिवारों को हर माह प्रत्येक व्यक्ति को दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल दिया जाता है. अंत्योदय कार्ड पर 15 किलो गेहूं और 20 किलो चावल दिया जाता है. अगले माह इस धान्य में कमी होने की संभावना है.
* ऐसे कम होगी आपूर्ति
अक्तूबर में प्राधान्य परिवारों को 35468 टन गेहूं, 23200 टन चावल, अंत्योदय योजना में 10504 टन गेहूं, 6868 टन चावल की आपूर्ति कम होगी. उपलब्ध अनाज से दूकानदारों को वह वितरण करना होगा. जिससे कुछ स्थानों पर गेहूं और चावल कम मात्रा में दिया जाएगा.
* क्या कहते हैं दूकानदार?
राशन दूकान संगठन के रविंद्र मोरे के अनुसार आपूर्ति कम होने से वितरण कम होगा. जिससे लोगों के कोपभाजन का हमें सामना करना पड़ेगा. इसके कारण कोई गंभीर घटना हुई तो उसका जिम्मेदार कौन, यह प्रश्न भी मोरे ने उपस्थित किया.





