रवि राणा को 4 और बाकी विधायकों को 2-2 तेंदुए दिए जाएं पालने हेतु
कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने दिया मज़ाकिया सुझाव

नागपुर/दि.1 – शीतकालीन अधिवेशन के पहले दिन तेंदुए के मुद्दे पर गर्मागर्मी देखी गई. गत रोज विधायक रवि राणा ने तेंदुए को पालतू प्राणी घोषित करने की मांग की थी. इस पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि विधायक रवि राणा 4 और सत्ताधारी दल के विधायको ने 2-2 तेंदुए पालने चाहिए. इसे लेकर विपक्ष को कभी कोई आपत्ति नहीं रहेगी. इसके साथ ही कांग्रेस नेता व विधायक वडेट्टीवार ने विधान भवन परिसर में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि, चोर, डाकू और जमीन घोटालेबाजों के बावजूद सरकार चल रही है. परंतु जनता बेइमानी को बख्शने वाली नहीं. उन्होंने महायुती और आगामी चुनावों पर भी तीखी टिप्पणियां की और आरोप लगाया कि ईवीएम में गड़बड़ी कर चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है.
कांग्रेस विधायक वडेट्टीवार ने शीतकालीन अधिवेशन को केवल हुरड़ा पार्टी खाने के लिए होने वाला आयोजन बताते हुए कहा कि, सत्ताधारी हो या विपक्ष, किसी के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई होनी चाहिए. जो गलती करेगा, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि विधायक रवि राणा के घर चार-पांच तेंदुए पाले जाने चाहिए और उनके अनुभव के आधार पर प्रत्येक विधायक को दो तेंदुए दत्तक दिए जाने चाहिए.
इसके साथ ही मराठा आंदोलन पर भी टिप्पणी करते हुए विधायक वडेट्टीवार ने हैदराबाद गैज़ेटियर के जरिए जारी जीआर को लेकर कहा कि अगर सरकार ने मराठा समाज के आंदोलक मनोज जरांगे के आंदोलन को दबाने के लिए यह कदम उठाया है, तो यह खतरनाक है. उनका कहना था कि सरकार ओबीसी और मराठा समुदाय को भड़काकर अपनी नीति को आगे बढ़ा रही है, और इससे जनता जागरूक रहेगी.





