रवि राणा ने किए अनेक मंडलों में देवी दर्शन

महालक्ष्मी के भी आयोजन में पहुंचे विधायक

अमरावती /दि.29 – विधायक रवि राणा ने विविध दूर्गा मंडलों में शुभकामना भेंट दी. माता रानी के दर्शन-पूजन किए. उनके आने से कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का उत्सह द्बिगुणीत हो गया था. नवरात्रि में अनेक घरों में महालक्ष्मी की भी स्थापना की गई है. शामदास गुजर और प्रवीण बनकर के निवास पर महालक्ष्मी पूजन विधायक राणा ने किया. दोनों परिवारों ने विधायक जी का स्वागत किया.
बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विविध मंडलों में विधायक ने भेंट देकर दर्शन किए उनमें किरण नगर, वडरपुरा, महावीर नगर, इश्वर कॉलोनी, समर्थ कॉलोनी, गडगडेश्वर, हरीशांती कॉलोनी, न्यू गणेश कॉलोनी, चक्रधन नगर, सुशील नगर, देशपांडे प्लॉट, सरोज कॉलोनी, हरीओम कॉलोनी, एकनाथपुरम का समावेश रहा. जयगुरूदेव सेवा नवयुुवक मंडल में भी विधायक राणा ने देवी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

Back to top button