सिन्नर के रवीन्द्र भाबड एमपीएससी में तृतीय
कई बार मिली असफलता से नहीं हुए थे निराश

* गरीबी ही बनी सबसे बडी शक्ति
नाशिक/ दि. 31- राज्य चयन आयोग की परीक्षा का गुरूवार रात घोषित नतीजे से नाशिक जिले के सिन्नर में भी हर्ष छाया. सिन्नर के रवीन्द्र भाबड ने राज्यस्तर पर तीसरा क्रमांक प्राप्त किया है. सोलापुर के विजय लमकने प्रथम और हिमालय घोरपडे द्बितीय स्थान पर रहे हैं. भाबड ने मीडिया से बातचीत में सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की. साथ ही कहा कि कई बार अपयश हाथ लगा. किंतु उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने यह भी कहा कि अपनी गरीबी को ही उन्होंने ताकत बना लिया था. जिससे वे सफल हो सके.
दो अंकों से चूके पुलिस भर्ती मेें
रवीन्द्र भाबड ने बताया कि पुलिस भर्ती में भी उन्होंने भाग्य आजमाया था. किंतु शारीरिक फिटनेस टेस्ट उत्तीण करने पश्चात दो अंकों से वे सिलेक्ट होते होते रह गये. तब उन्होंने एमपीएससी की ओर रूख कर लगातार परिश्रम किया. भाबड ने बताया कि पुलिस भर्ती से चूक जाना उनके लिए अच्छा रहा. जिससे वे राज्य चयन आयोग की परीक्षा की ओर मुडे और अब अफसर बनने जा रहे हैं. बार- बार मिली असफलता से विचलित न होते हुए रवीन्द्र भाबड ने अपनी गरीबी को ही आधार बनाया और कहा कि गरीबी आपको काफी कुछ सिखा देती है.





