भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद पर रविंद्र चौहान
1 जुलाई को निरीक्षक रिजिजू करेंगे घोषणा

मुंबई/ दि.28 – प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर पूर्व मंत्री और वर्तमान कार्याध्यक्ष रविंद्र चव्हाण का चयन 1 जुलाई को मुंबई में किया जाएगा. जिसके लिए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की निरीक्षक पद पर शुक्रवार को नियुक्ती की गई है. वे प्रदेशध्यक्ष के चयन के लिए 30 जून को मुंबई आएंगे और प्रदेशाध्यक्ष पद पर रविंद्र चौहान के चयन किए जाने की घोषणा 1 जुलाई को करेंगे.
रविंद्र चौहान की जनवरी 2025 में महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा कार्याध्यक्ष पद पर नियुक्ती की गई थी. केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के ज्येष्ठ नेता अमित शाह ने नांदेड में 26 मई को हुए भाजपा सम्मेलन में संबोधित करते हुए भाजपा के भावी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चौहान ऐसा उल्लेख किया था. डाेंंबिवली के विधायक 55 वर्षीय चव्हाण एकनाथ शिंदे सरकार में सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री थे. पिछले वर्ष उनका फडणवीस सरकार में समावेश नहीं किया गया था. तब से यह माना जा रहा था. फडणवीस के निकटवर्ती ऐसी उनकी पहचान है. पूर्व के फडणवीस सरकार में वे राज्यमंत्री थे.
* अगले सप्ताह से चुनावी प्रक्रिया
पार्टी की परंपरा के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष के लिए आवेदन मंगवाएं जाएंगे, जिसमें सिर्फ एक ही आवेदन चौहान का आएंगा और उसके बाद उनके नाम की घोषणा 1 जुलाई को की जाएगी. एक माह के पश्चात होेनेवाले पार्टी के अधिवेशन में चौहान के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. यह अधिवेशन ठाणे में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले की नियुक्ती 12 अगस्त 2022 को की गई थी. उनके अध्यक्षपद के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में पर्याप्त सफलता नही मिल पायी थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी को शानदार जीत मिली.
* राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जल्द ही
भारतीय जनता पार्टी में देश के 50 प्रतिशत से अधिक प्रदेशाध्यक्षों का चयन होने के पश्चात ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया जाता है. ऐसी परंपरा है. आगामी 8 से 10 दिनों में और भी प्रदेशाध्यक्षों का चयन किया जाएगा. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन जुलाई माह में होने की संभावना है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक 4, 5 और 6 जुलाई को दिल्ली में होनेवाली है. उस दौरान भाजपा व संघ नेतृत्व आपस में चर्चा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम तय करेंगे. ऐसा माना जा रहा है.





