रविराज देशमुख ने मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से की मुलाकात
मोझरी में अंतर्राष्ट्रीय ग्रंथालय साकार करने संबंधी की चर्चा

* मंत्री बावनकुले ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया
अमरावती/दि.2 – विश्व को शांति का संदेश देने वाले वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की संकल्पना वाला और विश्व का सबसे बडा ग्रंथालय मोझरी में साकार करने के लिए राज्य के राजस्व मंत्री तथा अमरावती जिले के कर्तव्यदक्ष पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से अमरावती ग्रामीण के भाजपा जिलाअध्यक्ष रविराज देशमुख ने मुंबई मंत्रालय में मुलाकात की. इस समय उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ग्रंथालय संबंधी ज्ञापन सौंपा. रविराज देशमुख के ज्ञापन पर मंत्री बावनकुले ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द ही विशेष बैठक लेकर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आश्वासन भी दिया.
पत्थर सारे बम बनेंगे; भक्त बनेंगी सेना इस साहित्य से राष्ट्रसंत की देशभक्ति सीमा पर तैनात जवानों को ऊर्जा देनेवाली थी. तथा खंजेरी के माध्यम से समाजप्रबोधन और ग्राम विकास से राष्ट्रविकास यह संदेश देने वाली राष्ट्रसंत की ग्रामगीता आज भी गुरुदेव भक्तों के नामस्मरण है. पूरे विश्व को राष्ट्रभक्ति का संदेश देने वाले वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की संकल्पना वाले मोझरी में विश्व का सबसे भव्य ग्रंथालय जल्द ही साकार होगा. इस संदर्भ में भाजपा जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख निरंतर प्रयाास कर रहे है. इसलिए जल्द ही राज्य के राजस्व मंत्री तथा अमरावती जिले के कर्तव्यदक्ष पालकमंत्री चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में राष्ट्रसंत की संकल्पना वाला भव्य ग्रंथालय पूरा होगा, यह विश्वास रविराज देशमुख ने व्यक्त किया.





