रविराज देशमुख ने की केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से भेट

सावंगा विठोबा संस्थान कों भेट देने का दिया निमंत्रण

अमरावती/दि.17- श्री विठोबा उर्फ श्रीकृष्ण अवधूत बुवा संस्थान श्री क्षेत्र सावंगा विठोबा के विश्वस्त मंडल के साथ भाजपा अमरावती ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से भेट की ओर उन्हें संस्थान के आध्यात्मिक, सामाजिक व सेवा भावी उपक्रमों की जानकारी दी. और उन्हें संस्थान कों भेट देने का औपचारिक निमंत्रण दिया.
इस समय संस्थान के अध्यक्ष पुजाराम नेमाडे, विश्वस्त लक्ष्मण रोठोड, व्यवस्थापक रवि कलाने, अनिल राउत, विनोद निचत, दिलीप कुडमेंथे रघुनाथ राउत श्रीकांत तिवाले, उपस्थित थे. संस्थान के कार्यो के लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने समाधान व्यक्त किया और भविष्य में श्री क्षेत्र सावंगा विठोबा को भेट देने का आश्वासन दिया

Back to top button