वाचनालय और प्ले-ग्राउंड प्राथमिकता

नवनिर्वाचित नगर सेविका ललिता रतावा का कहना

* जवाहर गेट-बुधवारा प्रभाग-14
* छोटे घर होने से बच्चे पढाई नहीं कर पाते
अमरावती/दि.23-महापालिका प्रभाग 14 जवाहर गेट-बुधवारा की कांग्रेस नगर सेविका ललिता सुरेश रतावा ने कहा कि, प्राथमिकता की बात करें तो प्रभाग में छोटे घर होने से काफी प्रमाण में बच्चे ठीक से पढाई नहीं कर पाते. इसलिए कम से कम दो अभ्यासिका या कह लीजिए वाचनालय स्थापित करने की बात को वे वरियता देगी. उन्होंने बताया कि, एक-दो जगह पर विचार किया गया है. ललिता रतावा ने यह भी कहा कि सभी की सहमति हो तो क्षेत्र के बडे मंदिरों के प्रांगण में दोपहर के समय बच्चों को पढाई का अवसर दिया जाना चाहिए.
ललिता रतावा अमरावती मंडल से चर्चा कर रही थी, उन्होंने पहली बार महापालिका चुनाव लडते हुए सफलता दर्ज की हैं. चर्चा दौरान उन्होंने विविध विषयों पर बात की. यह भी कहा कि, जवाहर गेट-बुधवारा प्रभाग में लोग बडे ही हिलमिलकर रहते हैं. ऐसा लगता है एक बडा परिवार है. उन्होंने अपने प्रचार दौरान के अनुभव शेयर करते हुए बताया कि, माता खिडकी परिसर में घूमी तो देखा बच्चे पढाई करने के लिए शांत, एकांत की चाह रखते हैं. एरिया में अधिकांश घर छोटे है. जिससे अध्ययन में खलल पडता है. अत: अभ्यासिका स्थापित कर बच्चों को पढाई लिखाई के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता होगी. साथही खेलकूद भी जरूरी हैं. इसीसे शारीरिक विकास होता है. उसी प्रकार खेल की अपनी दुनिया है. वहां भी आज के दौर में करियर बना सकते हैं. इसलिए खेल के मैदान और उसके सुविधापूर्ण विकास का प्रयत्न रहेगा.
ललिता सुरेश रतावा के परिवार में यजमान सुरेश, पुत्र प्रा. कुलदीप और विवाहित पुत्री शिवांगी है. कुलदीप बडनेरा अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्राध्यापक है. सुरेश रतावा बिजनेस मैन और शासकीय कंट्रोल दुकान संचालक होने के साथ क्षेत्र के सर्वाधिक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता है. लोगों की सहायता के लिए दौड पडते हैं. ललिता रतावा स्वयं पढी-लिखी है और पढाई के महत्व को जानती हैं. उन्होंने बताया कि, अमरावती के सर्वाधिक अनुभवी नगर सेवक विलास इंगोले, नगर सेविका सुनीता भेले, प्रा. डॉ. संजय शिरभाते के साथ मिलकर मनपा सदन में जनहित के मुद्दे उठाएंगे. उन्हें हल करने का प्रयत्न होगा.

Back to top button