बडनेरा- यवतमाल मार्ग को मान्यता दें
विधायक प्रताप अडसड ने की एमडी के साथ चर्चा

अमरावती/ दि. 1 -बडनेरा से नांदगांव खंडेश्वर मार्ग यवतमाल इस रास्ते को मान्यता दिए जाने को लेकर विधायक प्रताप अडसड ने एमएसआरडीसी के व्यवस्थापकीय संचालक (एमडी) गायकवाड के साथ मुंबई में मुलाकात कर चर्चा की.
विधायक अडसड ने इस रास्ते से वर्तमान स्थिति में चलनेवाले नागरिकों को हो रही परेशानी से एमडी गायकवाड को अवगत करते हुए इस रास्ते को मान्यता देने की मांग की और रास्ते को लेकर चर्चा की.





