दो दिनों में रिकॉर्ड 4.22 करोड रुपए की वसूली

मनपा का संपत्ति कर वसूली शिविर सफल

अमरावती /दि.4 – अमरावती मनपा की तरफ से 2 व 3 अगस्त को आयोजित किए गए जोन निहाय संपत्ति कर वसूली शिविर को नागरिकों ने भारी प्रतिसाद दिया. दो दिनों में कुल 4 करोड 22 लाख रुपए की रिकॉर्ड वसूली की गई.
दो दिवसीय इस कर वसूली शिविर में जोननिहाय जो वसूली हुई है उसमें राजापेठ जोन नंबर-2 अव्वल रहा है. जोन दो से दो दिनों में 1 करोड 39 लाख 30 हजार रुपए वसूल किए गए है. जबकि जोन एक से एक करोड 11 लाख रुपए, जोन-3 से 83 लाख 35 हजार, जोन – 4 से 67 लाख 56 हजार और जोन – 5 से 30 लाख 18 हजार रुपए ऐसे कुल 4 करोड 22 लाख रुपए संपत्ति कर की वसूली हुई है. शनिवार 2 अगस्त को 1 करोड 60 लाख रुपए वसूली हुई थी. रविवार 3 अगस्त को 2 करोड 62 लाख रुपए वसूली हुई. जोकि रिकॉर्ड है.

Back to top button