अमरावती- मुंबई हवाई किराया कम करें

सांसद बलवंत वानखडे की मांग, केन्द्रीय मंत्री से मिले

अमरावती/ दि. 20- जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने अमरावती- मुंबई हवाई किराया कम करने की विनती केन्द्रीय नागरी उडडयन मंत्री राम मोहन नायडू से भेंट कर की. उन्होंने कहा कि विमान सेवा सामान्य यात्रियों के लिए सुलभ और मुनासिब रहनी चाहिए. सांसद ने इस विषय में अपना निवेदन मंत्री महोदय को दिया.
निवेदन में सांसद वानखडे ने कहा कि अमरावती विदर्भ का महत्वपूर्ण शहर हैं. औद्योगिक, शैक्षणिक और प्रशासनिक कामकाज के लिए सतत मुंबई की यात्रा करनेवाले नागरिकों की संख्या काफी है. ऐसे में विमान सेवा का किराया बढाया जाने से सामान्य लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है. किराया वृध्दि के पुनर्विचार के साथ उसे पहले के समान करने का अनुरोध किया.
उल्लेखनीय है कि अमरावती- मुंबई विमानसेवा गत अप्रैल से शुरू की गई है. अलायंस एयर इसे संचालित कर रही है. आगामी 27 अक्तूबर से यह विमानसेवा सप्ताह में चार दिन होनेवाली है. उसी प्रकार उसकी दोपहर की टाइमिंग बदलकर सुबह के सत्र में रखा गया है. सांसद वानखडे की बात केन्द्रीय मंत्री नायडू ने गौर से सुनी और संबंधित अधिकारियों से तत्काल अहवाल मंगाने एवं यात्रियों के हित में निर्णय करने का आश्वासन दिया.

Back to top button