‘रिल स्टार’ युवती निकली कुख्यात चोर
50 हजार फॉलोअर्स वाली युवती गिरफ्तार

* 9 लाख रुपए का माल जब्त
अहिल्या नगर/दि.4- सोशल मीडिया पर रिल्स बनाकर चर्चीत हुई और 50 हजार से अधिक फॉलोअर्स वाली एक युवती प्रत्यक्ष में कुख्यात अपराधी निकली हैं. एसटी बस की साथ रहनेवाली यात्री महिलाओं को लुटनेवाली इस रिल स्टार युवती और उसके प्रेमी को स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार प्रेमी युगल के नाम कोमल काले (19) और उसके प्रेमी सुजीत राजेंद्र चौधरी (25) है.
19 नवंबर को अलका मुकूंद पालवे नामक महिला पाथर्डी से कल्याण एसटी बस से सफर कर रही थी. सफर के दौरान एक अनजान युवती ने इस महिला के सोने के गहने और पैसे उडा लिए. इस प्रकरण में पाथर्डी थाने में मामला दर्ज था. जिला पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे की सूचना पर स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक किरण कुमार कबाडी ने जांच शुरू की और मिली जानकारी के आधार पर पाथर्डी बस डिपो परिसर में जाल बिछाकर कोमल काले की तलाश कर उसे कब्जे में ले लिया. पुलिस ने उससे कडी पूछताछ की तब चोरी किए गहने अपने प्रेमी शेवगांव निवासी सुजीत चौधरी को देने की कबूली दी. पुलिस ने सुजीत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि कोमल ने चोरी के पैसों से 1 लाख 70 हजार रुपए का आय फोन और 15 हजार रुपए का ओपो मोबाईल खरीदा था. पुलिस ने उसके पास से 6.5 तोला सोना, 2 मोबाईल और नकद राशि जब्त की है. यह प्रेमी युगल कुख्यात अपराधी रहने की बात सामने आयी हैं. कोमल और सुजीत ने अमरापुर-शेवगांव और पाथर्डी- भगुर बस में चोरी करने की कबूली दी. कोमल पर इसके पूर्व शेवगांव, सुपा और बीड के शिरूर कासार में मामले दर्ज हैं. तबकि उसके प्रेमी सुजीत चौधरी पर डकैती, लूटपाट और घर फोडी के 8 मामले दर्ज हैं. इन दोनों पर कुल 11 मामले दर्ज रहने की जानकारी पुलिस ने दी हैं.





