कपास खरिदी के लिए ‘कपास किसान’ एप पर पंजीयन करे
सभापति सुनील पाटिल गावंडे का आवाहन

दर्यापुर/दि.23 – . भारतीय कपास निगम ली. (सीसीआई) की ओर से होने वाली कपास खरिदी के लिए किसानो का 1 सितंबर से पंजीयन शुरू होगा और यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक शुरू रहेंगी. जिसमें कृषि उपज मंडी के सभापति सुनील पाटिल गावंडे ने सभी किसानो से ‘कपास किसान’ एप पर पंजीयन करने आवाहन किया है.
इस साल कपास की बुआई बडे प्रमाण में हुई है. जिसमें सभी किसान पूर्व तैयारी के तौर पर अपने मोबाईल फोन पर ‘कपास किसान’ एप डॉउनलोड कर स्वयं पंजीयन करवाए पंजीयन करवाने पर किसी प्रकार की कपास बिक्री मे दिक्कते नही आएगी. कृषि उपज मंडी द्वारा सभी किसानोें को सभी सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगी. किसानों को पंजीयन प्रक्रिया में दिक्कते आती है तो वे स्थानीय कृषि उपज मंडी कार्यालय में संपर्क करे ऐसा भी आवाहन सभापति गावंडे ने किसानो से किया है.





