नशिले पदार्थों की नियमित जांच करें
जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने दिए निर्देश

अमरावती /दि.19 – नशिले पदार्थों का सेवन युवाओं में भीषण समस्या है. इस पर समय पर रोक लगाना आवश्यक है. प्रमुख रुप से नाबालिग बच्चों ने नशिली पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए, इसके लिए यंत्रणाएं विक्री हो रहे स्थानों को खोजकर नशिले पदार्थों की नियमित जांच करेें, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने दिए. वे जिलाधिकारी कार्यालय में नशिले पदार्थों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.
जिलाधिकारी येरेकर ने आगे कहा कि, प्रमुख रुप से शाला परिसर में नशिले पदार्थों की विक्री न हो इसके लिए विशेष सावधानी बरती जाए. शाला परिसर में गांजा, एमडी ड्रग पर निगाह रखी जाए. प्रतिबंधित औषधियों की विक्री न हो इसके लिए मेडीकल स्टोअर्स की जांच की जाए. बंद पडे कारखानों में ड्रग का निर्माण तो नही हो रहा, इस पर भी निगाह रखी जाए. जहां पर गांजा और ड्रग्स की विक्री हो रही है, उन स्थानों को खोजकर कार्रवाई की जाए. व्यसनमुक्ति केंद्र के लिए केंद्र की मदद से कार्यशाला आयोजित कर जनजागृति करे. इसके लिए तज्ञ व्यक्तियों की मार्गदर्शन क्लासेस रखी जाए, साथ ही युवाओं में जनजागृति होने के लिए उन्हें शपथ लेने के लिए कार्यक्रमों के आयोजन किए जाए, ऐसे निर्देश बैठक में जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने संबंधित अधिकारियों को दिए.





