फडणवीस सरकार का राहत वाला फैसला

अब दो से पांच लाख का कर्ज आसान

मुंबई/ दि. 13- प्रदेश की देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने तीन विकास बोर्ड महात्मा फूले, संत रोहिदास और अण्णाभाउ साठे के माध्यम से लोन की शर्ते शिथिल कर दी है. जिससे युवाओं को दो से पांच लाख का लोन आसानी से उपलब्ध होगा. जानकारों ने बताया कि मंगलवार की कैबिनेट बैठक में फडणवीस सरकार ने तीनों विकास बोर्ड के फंड में बढोत्तरी करते हुए 750 करोड के आवंटन को भी मंजूरी दी है. जिससे अब युवा वर्ग स्वयं रोजगार के लिए ऋण हेतु बडे प्रमाण में आवेदन करेंगे.
उल्लेखनीय है कि महात्मा फूले पिछडा वर्ग विकास बोर्ड को सर्वाधिक 600 करोड, संत रोहीदास चर्मकार विकास बोर्ड को 100 करोड एवं अण्णा साठे विकास बोर्ड को 50 करोड का फंड आवंटित किया गया है. उसी प्रकार उन्हें कर्ज की मर्यादा और समय सीमा भी बढाकर दी गई है. कर्ज की कुछ शर्तो को शिथिल किया गया है. इससे प्रलंबित आवेदन भी शीघ्रता से मंजूर होकर युवाओं को लाभ होगा. पहले दो जमानतदार देने पडते थे, अब एक जमानतदार देने से ही काम हो जायेगा.

Back to top button