उन गतिरोधों के अवशेषों को हटाया जाए
सलीम मीरावाले की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – नवाथे अंडरपास स्थित रंगोली पर्ल को लगकर अंडरपास में पहले फायबर के गतिअवरोधक लगाए गए थे. यह सभी लगाए गए गतिरोधक कालांतर में नष्ट हो गए किंतु उनके अवशेष अभी भी बाकी है. रास्ते पर एक दो इंच साइज के नट अभी भी लगे दिखाई दे रहे है जो किसी बडी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है.
तेज गति से आनेवाली दुपहिया व फोरव्हीलर वाहन जब इसके ऊपर से गुजरते है तो उन वाहनों के टायर या तो भ्रष्ट हो जाते है या फिर फूट जाते है. भविष्य में इस बडे हादसे इंकार नहीं किया जा सकता जिसमें रास्ते पर स्थित नटबोल्ट को वहां से हटाने की मांग संबंधित विभाग से सलीमभाई मीरावाले ने की है.





