दस्तुर नगर में मनपा तोडू दस्ते की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई

मिशन फुटपाथ फ्रीडम अभियान

अमरावती/दि.24 -अमरावती महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के आदेशानुसार जोन क्रमांक दस्तूरनगर में मिशन फुटपाथ फ्रीडम अभियान के तहत बडे पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. यह अभियान 22 को सुबह 11.30 बजे शुरू किया गया. एसआरपीएफ कैंप रोड वडाली गार्डन से लेकर चपराशीपुरा के सुंदरलाल चौक तक के इलाके में फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान, चाय की कैंटीन, मांस बिक्री की दुकानें, लोहे के बक्से, फुटपाथ पर बने शेड को हटा दिया गया, जिससे क्षेत्र में पैदल चलने वालों को सुरक्षित रास्ता मिल गया. यह कार्रवाई सहायक आयुक्त नितिन बोबडे के मार्गदर्शन में की गई. तोडू दस्ते के प्रमुख श्याम चावरे तथा पुलिस आयुक्त कार्यालय के सहयोग से की है. इस समय अतिक्रमण विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी भी बडी संख्या में मौजूद थे.

Back to top button