शहर का अतिक्रमण खुद निकालो, अन्यथा चलेगा हथोडा

मनपा ने दिया अल्टीमेटम

* इतवारा बाजार के सब्जी मार्केट सहित राजकमल से गांधी चौक मार्ग पर कार्रवाई
अमरावती/दि.10 – शहर में अतिक्रमण की समस्या दिनों- दिन गंभीर होती जा रही है. सडक किनारे अथवा जहां जगह दिखे वहां अतिक्रमण किया जा रहा है. कुछ लोग तो पक्केशेड खडे कर अतिक्रमण कर रहे है. इन अतिक्रमणों के कारण शहर में अनेक समस्या निर्माण हुई है. अब मनपा प्रशासन ने इन सभी अतिक्रमणों को रडार पर लिया है और अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई शुरू की है. शहर के अतिक्रमण सभी को अपने हाथों से खुद निकालने अथवा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है. बुधवार 9 जुलाई को शाम 4 से 7 बजे तक इतवारा बाजार के सब्जी मार्केट, मटन मार्केट सहित राजकमल चौक से गांधी चौक और अंबागेट तक यह कार्रवाई की गई.
अतिक्रमण तोडू दस्ते ने पुलिस के तगडे बंदोबस्त में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया है. शहर के मुख्य मार्ग और बाजार पेठ का यातायात अबाधित रखने तथा फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए मनपा प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है. कार्रवाई के पूर्व संबंधितों को नोटिस भी दी गई है. पश्चात कार्रवाई करते समय संबंधितों द्बारा अतिक्रमण न हटाने पर उसका पुरा साहित्य जब्त किया जा रहा है. बुधवार 9 जुलाई को जेसीपी के जरिए सुबह इतवारा बाजार के सब्जी मार्केट, मटन मार्केट समेत आसपास के परिसर और दोपहर में 4 से रात 7 बजे तक राजकमल चौक से गांधी चौक और अंबागेट तक अतिक्रमण हटाया गया. इतवारा बाजार व सब्जी मार्केट में कुछ दुकानदारों के पास डस्टबीन न रहने के कारण उनसे जुर्माना भी वसुल किया गया है. जब तक शहर की सडके व फुटपाथ खुले नहीं हो जाते तब तक यह अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई शुरू रहनेवाली है. मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है वे खुद निकाल ले अन्यथा मनपा प्रशासन उसे निकाल लेगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इस चेतावनी से अतिक्रमण धारकों में हडकंप मच गया है.
* कपडा बाजार का अतिक्रमण भी हटाया जाएगा
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने कहा कि शहर के मुुख्य बाजारपेठ कपडा बाजार के अतिक्रमण पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी. शहर के अन्य इलाकों को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद मुख्य शहर के अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस अतिक्रमण के कारण नागरिकों को काफी परेशान होना पड रहा है. इन बातों का विचार करने के बाद भी मनपा प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की है. इस कार्रवाई में अतिक्रमण दल प्रमुख योगेश कोल्हे, संदिप सोनोने, अन्सार अहमद , शुभम पांडे, स्वास्थ्य निरीक्षक सचिन सैनी, सुरेश हिरूलकर समेत अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी, पुलिस जवान शामिल हुए थे.

Back to top button