सडक मरम्मत करें, 26 से अनशन
गावंडगांव-हिंगणी-रहिमापुर मार्ग

* ग्रामीणों ने दी चेतावनी
अमरावती/दि.24 -जिले के सातेगांव फाटा-गावंडगांव-हिंगणी-रहिमापुर मार्ग की वर्षों से टूटी-फूटी अवस्था की वजह से जान जोखीम में आ गई हैं. इसलिए सडक की तुरंत मरम्मत की मांग गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रामीणों ने की है. सोमवार 26 जनवरी से भूख हडताल शुरु करने की चेतावनी गावंडगांव के सरपंच सुनील थोरात ने आज पत्रकार परिषद में दी.
थोरात ने बताया कि, रोजाना उक्त रास्तों से सैकडों शालेय विद्यार्थी, किसान और ग्रामीण गुजरते है. सडक पर बडे-बडे गड्ढे हो गए है. पूरी तरह उखड गई है. ऐसे में प्रशासन को बार-बार शिकायत देने पर भी मरम्मत का काम शुरु नहीं किया गया. ग्रामीण गुस्से में आ गए है. प्रशासन की उदासीन भूमिका की सभी निंदा कर रहे है. उन्होंने ग्रामीणों के साथ 26 जनवरी से गावंडगांव बुजरुक में भूख हडताल शुरु करने का ऐलान कर दिया. उनके साथ महेश खारोडे, बालासाहेब हरणे और अन्य ग्रामीण मौजूद थे.





